कनिष्ठ अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

 

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत आज प्रदेश में बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर सवाईपुर 33/11 केवी ग्रीड़ सब स्टेशन पर कनिष्ठ अभियंता योगेश मोदी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया | ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार ने जन घोषणा पत्र में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करने की घोषणा की | लेकिन दुर्भाग्य से 20 महीनों से सरकार  अलग-अलग समय पर 70 पैसे प्रति यूनिट तक बिजली की | 6 फरवरी 2020 को राज्य के 1 करोड़ 13 लाख उपभोक्ता पर बिजली दर फिक्स चार्ज पर 12% बढ़ोतरी कर 70 पैसे प्रति यूनिट की दरों में वृद्धि की गई | 14 करोड़ की अतिरिक्त भार डाल दिया | वैश्विक महामारी कोरोना के काल में राज्य घरेलू उपभोक्ता ने चार  माह बिजली का बिल माफ करने की मांग की एवं उद्योग जगत पर बंद पड़े उघोगों पर फिक्स चार्ज 2.97 पैसे प्रति यूनिट माफ करने की मांग की थी | दुर्भाग्य से राज्य सरकार ने मांगों को ठुकरा दिया | फ्यूज चार्ज जो भाजपा के राज्य में 30 पैसे यूनिट था उसको बढ़ाकर 58 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया | इन सभी कारणों से इस कोरोना काल खंड में घरेलू उपभोक्ताओं पर आर्थिक भार पड़ा है | राज्य सरकार ने फरमान जारी करके कोरोना काल खंड में 3 माह के स्थगित बिजली के बिलों को 30 जून तक जमा कराने का आदेश जारी कर साथ ही चार्जेज के नाम पर प्रत्येक उपभोक्ता से 2000 से ₹5000 तक अतिरिक्त भार डाल दिया है |


पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा प्रत्येक कृषि कनेक्शन पर 833 रुपये की सब्सिडी की छूट थी | जिसको वर्तमान कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया |  गहलोत व कांग्रेस सरकार के विरुद्ध नारे लगाएंगे | जिस दौरान बड़ला सरपंच शिवराज जाट, सवाईपुर पूर्व सरपंच व ओबीसी जिला मोर्चा उपाध्यक्ष अमरचंद गाडरी, सवाईपुर उपसरपंच किशनलाल जाट, पूर्व युवा मंडल महामंत्री कालूलाल सुवालका, देवराज जाट मंडल महामंत्री, दयाल सिंह राठौड़ कोटड़ी मंडल मंत्री, नीलाधर गाड़री कोटड़ी मंडल मंत्री, वार्ड पंच रामेश्वर लाल जाट, राजकुमार श्रोत्रिय आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना