हाई वोल्टेज से हुए नुकसान  के पीड़ितों की सुध लेने वाला कोई नहीं

 

पुर हलचल।  उपनगर पुर में कुछ दिनों पूर्व अजमेर विद्युत वितरण निगम एवं सिक्योर कंपनी की लापरवाही के कारण हाईवोल्टेज से कई घरों के विद्युत उपकरण फुंक गए जिससे उपभोक्ताओं को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है लेकिन करीब 1 माह बीत जाने के बावजूद भी इन पीड़ितों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। जहां निगम उपभोक्ताओं के बिलो की शिकायतों का कैंप लगाकर राहत प्रदान करने का दिखावा कर रही है वही सिक्योर कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को वास्तविक सुविधा नहीं दी जा कर केवल मीटर बदलने एवं वसूली करने का काम ही किया जा रहा है। हाल ही में कुछ दिनों पूर्व वार्ड नं० 1  ग्यारस माता कॉलोनी में नाहरों की गली में हाई वोल्टेज से कई घरों के फ्रीज, टीवी, वाशिंग मशीन, पंखे कूलर तथा एसी व अन्य घरेलू सामान जल गए जिसके संबंध में लिखित में रिपोर्ट देने एवं कई बार निगम के चक्कर काटने के बावजूद  कोई कार्यवाही नहीं की गई है। संबंधित विभाग में संपर्क करने पर मात्र  यह आश्वासन दिया जाता  है कि खराब हुए उपकरणों की फ़ोटो लेकर उपकरणों को वापस ठीक करवा लो, जब जांच करने आएंगे तब देखा जाएगा उससे पहले कोई कार्रवाई नहीं हो सकती। ऐसे में निगम वाले सिक्योर कंपनी पर तथा सिक्योर वाले निगम की जिम्मेदारी बताकर अपना अपना पल्ला झाड़ रहे हैं तथा इन दोनों विभागों के चक्कर में उपभोक्ता ठगा सा महसूस कर रहा है तथा करीब एक माह का समय बीत जाने के बावजूद भी पीड़ितों को राहत नहीं दी गई है। सिक्योर द्वारा रखरखाव के नाम पर कई घंटों तक बिजली बंद रखी जाती है लेकिन ग्यारस माता कॉलोनी में दिनभर बिजली की आंख मिचौली चलती रहती है जिसके बारे में शिकायत करने पर एक ही जवाब दिया जाता है कि लाइन में फाल्ट आ गया है जल्द ही दुरुस्त कर देंगे लेकिन समाधान के नाम पर निगम के व सिक्योर कंपनी के चक्कर काटने के अलावा उपभोक्ताओं के पास कोई विकल्प नहीं है।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना