हुरड़ा में अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सोपा
हुरड़ा(नरेन्द्र खटीक)-राज्य सरकार द्वारा जनविरोधी फैसलों के चलते आम जन पर जो बिजली के बिल के रूप में आर्थिक बोझ थोपा जा रहा है जिसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व्यापी हल्ला बोल अभियान के चलते AVVNL हुरड़ा कार्यालय में अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सोपा गया व राज्यसरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर लड्डू बना , देबी लाल गुर्जर , टीकम सोलंकी , महिपाल सिंह फलामदा , अशोक अजमेरा, मंडल उपाध्यक्ष भँवर नाथ योगी , भोपाल गुर्जर , नेमीचंद जोशी दीपक सेन ,युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष माणक देवासी, धर्मी चंद गुर्जर , भगवत सिंह कंवलियास , ताराचंद जोशी , धर्मीचंद गुर्जर , रामनिवास पण्डिया , रतन सिंह पवार, गणेश कुमावत, भगचंद गुंजल मौजूद थे। भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सुखवाल के नेतृत्व में दिया ज्ञापन। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें