हरियाणा के मंत्री ने SP को कहा भ्रष्ट, नालायक, फिर हुआ ट्रांसफर, IPS ने दर्ज करवाई FIR

 

चंडीगढ़
हरियाणा में इन दिनों एक महिला आईपीएस और एक राज्यमंत्री के बीच जमकर तकरार हो रही है। मामला मंत्री की एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद शुरू हुआ, जिसमें मंत्री ने महिला आईपीएस को धमकी दी और उन्हें नालायक बोला। इस घटना के बाद महिला आईपीएस का 24 घंटे के अंदर ट्रांसफर कर दिया गया। ट्रांसफर से पहले महिला आईपीएस ने वायरल ऑडियो के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।
मामला राज्य के महेंद्रगढ़ जिले से शुरू हुआ। यहां पर एक भाजपा नेता के घर पर घुसकर उनके बेटे के पैर में गोली मारी गई। बदमाशों ने गोली मारने के बाद वहां एक पर्ची छोड़ी, जिसमें 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। इस घटना के बाद एक पत्रकार से राज्यमंत्री सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता, ओमप्रकाश यादव की बात हुई।

मंत्री ने रोया दुखड़ा, आईपीएस को बताया भ्रष्ट
पत्रकार से बात करने के दौरान मंत्री ने जिले की एसपी सुलोचना गजराज को जमकर खरी-खोटी सुनाई। यहां तक उन्होंने एसपी को नालायक कहा। ऑडियो में मंत्री कह रहे हैं, 'मेरी कोई सुनता नहीं। मैं मंत्री होते हुए मैं यह बात कह रहा हूं। मैं खुद दुखी हूं, रो-रोकर मर लिए लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। यहां की एसपी भ्रष्ट है। गुंडों से मिली हुई है। सारा काम एसपी करवा रही है। मैं बड़ा दुखी हूं, यह एसपी बहुत नालायक है और बदमाशों से मिली हुई है। कमिशन इकट्ठा करने के अलावा कोई काम नहीं है।'

पत्रकार से बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल
पत्रकार और मंत्री की बातचीत का यह ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। ऑडियो वायरल होने के बाद मंत्री और आईपीएस के बीच खींचतान बढ़ गई। ऑडियो वायरल होने के 24 घंटे के अंदर राज्य में 8 आईपीएस के ट्रांसफर किए गए, जिसमें महिला एसपी सुलोचना का भी नाम था। सुलोचना की जगह महेंद्रगढ़ का नया एसपी 2015 बैच के आईपीएस चंद्रमोहन को बनाया गया है।

क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर हुआ केस
बताया जा रहा है कि ट्रांसफर के बाद चार्ज देने से पहले आईपीएस सुलोचना ने नारनौल थाने में रविवार देर रात 11:55 पर एफआईआर दर्ज कराई। इस एफआईआर में उन्होंने अज्ञात के खिलाफ दंगा भड़काने व अपमान जनक शब्दों का प्रयोग करने का केस दर्ज कराया है। अब इस मामले को क्राइम ब्रांच को जांच के लिए सौंपा गया है।


 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग