घायल लहूलुहान नीलगाय को पकड़ कर छोड़ा जंगल में

 

गंगापुर (सुरेश शर्मा) आज सुबह लहूलुहान हालत में घायल नीलगाय गंगापुर कस्बे के वार्ड नंबर 5 के घनी आबादी क्षेत्र में रास्ता भटक जाने के कारण पहुंच गई। जख्मी हालत में नीलगाय को पकड़ कर पहले पशु चिकित्सालय पहुंचाया, फिर मानवता की मिसाल देते हुए जंगल में छोड़ा गया।

गंगापुर वार्ड नंबर 5 के पार्षद नीतू मोनू तिवारी ने बताया कि सुबह रायपुर रोड पर स्थित मोहल्ले वासियों ने फोन कर सूचना दी कि लहूलुहान हालत में घायल नीलगाय गली में आ गई। नीलगाय रास्ता भटक जाने के कारण घरों में घुस गई, दीवारें कुदने के कारण गंभीर घायल हो गई। नीलगाय के दोनों पैर से खून बह रहा था। सिर में चोट लगने के कारण लहूलुहान हो रही थी। क्षेत्र के आला अधिकारियों को, वन विभाग के अधिकारियों को भी फोन पर सूचना दी गई। लेकिन मदद के लिए मौके पर कोई भी नहीं पहुंचा। आखिरकार गंगापुर कस्बे के एंबुलेंस चालक शंभू लाल जीनगर ने मानवता की मिसाल देते हुए गायल बेजुबान प्राणी को मोहल्ले में पहुंचकर रस्सी से बांधकर चिकित्सालय पहुंचाया, पशु चिकित्सालय में घायल नील गाय का प्राथमिक उपचार करवाकर उसे पुनः जंगल में छोड़ा गया। गंभीर घायल नीलगाय को समय रहते हैं नहीं पकड़ा जाता तो गली में मोहल्ले के कुत्ते नीलगाय को मार देते। समय पर बेजुबान नीलगाय को मदद नहीं मिलती तो अत्यधिक रक्त स्त्राव के कारण नीलगाय दम तोड़ देती। इस पुनीत कार्य में बेजुबान जानवर की मदद के लिए मोनू तिवारी, पालिका जमादार राहुल हरिजन, अमन हरिजन, संजय हरिजन सहित मोहल्ले वासी मदद के लिए आगे आए। बेजुबान प्राणी का उपचार करवाने व जंगल में छोड़ने मैं मदद की।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज