7 दिवसीय उदय खेल महोत्सव का समापन समारोह 26 फरवरी को

 


 निम्बाहेड़ा हलचल। निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए निम्बाहेड़ा युवा कांग्रेस एवं एन.एस.यु.आई. परिवार द्वारा 20 फरवरी 2022 से 26 फरवरी तक 07 दिवसीय ‘‘उदय खेल महोत्सव‘‘ का समापन 26 फरवरी शानिवार को जनता मैदान परिसर में प्रातः 9ः30 बजे राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना, एन.एस.यु.आई. प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चैधरी एवं दक्षिण एशियाई खेलो में स्वर्ण पदक विजेता एवं जाने माने भारतीय कबड्ड़ी टीम के कप्तान अंतरराष्ट्रीय कबड्ड़ी खिलाड़ी दीपक निवास हुड्डा के आतिथ्य में 7 दिवसीय उदय खेल महोत्सव के अन्तर्गत चारों खेल प्रारूपों फुटबॉल, वॉलीवाल, क्रिकेट एवं कबड्ड़ी प्रतियोगिता का समापन किया जायेगा। 

आयोजन समिति के पदधिकारियों ने जानकारी देते हुए बाताया की उदय खेल महोत्सव के तहत आयोजित चारों खेल प्रारूपों फुटबॉल, वॉलीवाल, क्रिकेट एवं कबड्ड़ी के फाइनल मैच कल  26 फरवरी 2022 को आयोजित किये जायेंगे। प्रतियोगिता में फुटबॉल का फाइनल मैच कल सुबह 9ः30 बजे जनता ग्राउंड पर, वॉलीवाल का फाइनल मैच कल सुबह 11ः00 बजे कॉलेज ग्राउंड पर, क्रिकेट का फाइनल मैच कल दोपहर 1ः00 बजे कॉलेज ग्राउंड पर तथा कबड्ड़ी का फाइनल मैच कल शाम 5 बजे कम्युनिटी हॉल(पिछले भाग) पर आयोजित किये जाएंगे। ततपश्चात कम्युनिटी हाल पर अतिथियों द्वारा चारों खेल प्रारूपों फुटबॉल, वॉलीवाल, क्रिकेट एवं कबड्ड़ी में विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा
युवा कांग्रेस एवं एन.एस.यु.आई. परिवार ने सभी खेल प्रेमियों, गणमान्यजनों, नागरिकबंधुओं एवं  जनप्रतिनिधियों  से निवेदन है कि उदय खेल महोत्सव के फाइनल मैचों एवं समापन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर चारों प्रारूपों के फाइनल मैच का आनंद उठावे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा