हजारो बरातियो और भक्तो की मौजूदगी मे भोलेनाथ रचायेगे आदी शक्ति मां पार्वती के साथ विवाह,


 

    सिंगोली। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भोले के भक्तो द्वारा भूतभावन भूतेश्वर महादेव से नंदिश्वर महादेव तक भव्य शाही सवारी का आयोजन किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष होने वाले इस आयोजन को भक्तो ने तीन दिवसीय करते हुए शाही सवारी के साथ ही बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती के विवाह का आयोजन भी आयोजित किया है। 

भक्तो ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 27 फरवरी शाम मंगल गीत के साथ शाही सवारी के साथ होने वाले शिव पार्वती विवाह कार्यक्रम की शुरूआत होगी और दिनांक 28 फरवरी को प्रातः 9-30 बजे गणपती स्थापना की जाएगी और दोपहर 1 बजे स्थानीय बजरंग व्यायाम शाला परिसर से मंगल कलश का कार्यक्रम होगा जो व्यायाम शाला से आरंभ होकर तहसील परिसर के बाहर बने शिव मंदिर तक पहुंचेगा जहां महिलाओ और भक्तो द्वारा मंगल कलश की सभी रस्मे पुरी की जावेगी। दिनांक 1 मार्च को दोपहर 12-30 बजे भगवान भोलेनाथ भूतभावन भूतेश्वर महादेव से अपनी बारात शाही सवारी के रूप मे लेकर निकलेगे जो चौधरी मोहल्ला, अहिंसापथ, बापू बाजार, सब्जी मण्डी, होकर तहसील कार्यालय के बाहर स्थित शिव मंदिर पर पहुंचेगी जहां हजारो भक्तो की उपस्थिती मे बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होगा। विवाह कार्यक्रम के पश्चात भोलेनाथ मां पार्वती को साथ लेकर अपनी शाही सवारी को लेकर अपने गंतव्य नंदिश्वर महादेव के लिये निकलेगे जो विवेकानंद बाजार, पुराना बस स्टैंड, कमल चौक,बजरंग व्यायाम शाला, पेट्रोल पंप चौराये से होकर नंदिश्वर महादेव पहुंचेगे जहां महा आरती के पश्चात प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

 

• शाही सवारी को लेकर समस्त तैय्यारिया पूर्ण - शाही सवारी का आयोजन करने वाले भोले के भक्तो ने बताया की हर वर्ष की भांती नगर मे निकलने वाली शाही सवारी की सभी तैय्यारिया पुरी हो गई है भक्तो मे शाही सवारी को लेकर नगर सहित आसपास क्षैत्र के ग्रामीणो मे जबरदस्त उत्साह है लोग बेसब्री से महाशिवरात्री का इंतजार कर रहे है। 

• दुल्हन की तरह सजा पूरा नगर - भोले के भक्तगणो ने पिछले एक माह से नगर मे निकलने वाली शाही सवारी को लेकर तैय्यारिया शुरू कर दी और सिंगोली नगर को दुल्हन की तरह सजा दिया है। शाही सवारी को लेकर भक्तो ने नगर सहित आसपास क्षैत्र के हर गांव मे पिले चावल देकर शाही सवारी मे आने का निमंत्रण दिया है। ज्ञात रहे यहां हर वर्ष निकलने वाली शाही सवारी मे नीमच, भीलवाड़ा,चित्तोडगढ, बेंगू, जावद, मोरवन, डीकेन, रतनगढ़, जाट, बिजौलिया, रावतभाटा, भैसरोड़गढ, डाबी, मांडलगढ़, आदी स्थानो के भक्त लोग शामिल होते है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज