पेट्रोल पंप व्यवसाई को धमकी मामले में दो शार्प शूटर्स गिरफ्तार, भीलवाड़ा जिले के अपराधी जगदीश टाइगर से भी मिले

 


अजमेर.  पेट्रोल पंप व्यवसाई को इंटरनेट कॉल से मिली धमकी के मामले में पुलिस ने दो शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों द्वारा पेट्रोल पंप व्यवसाई पर रेकी की जा रही थी। पुलिस के अनुसार पंजाब जेल में बंद भूपेंद्र खरवा के इशारों पर इस बार भी यह दोनों शूटर्स रेकी कर वारदात को अंजाम देने वाले थे। लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस बार धमकी के मामले में मास्टरमाइंड भूपेंद्र खरवा के साथ 2 और नाम उजागर हुए हैं। पुलिस इस पूरे मामले में गिरफ्तार किए गए शूटर्स से पूछताछ में जुटी है।

मामले में खुलासा करते हुए अजमेर उत्तर पुलिस उपाधीक्षक छवी शर्मा ने बताया कि गुजराती स्कूल के नजदीक पेट्रोल पंप व्यवसाई नमन गर्ग पुत्र नवीन गर्ग को विदेशी इंटरनेट कॉल से दूसरी बार धमकी दी गई। मामले में अजमेर एसपी के निर्देश पर एसआईटी और विभिन्न टीम का गठन किया गया। कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस दौरान टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में दो शूटर्स जिला गुरदासपुर पंजाब निवासी कपिल देव पुत्र चिम्मनलाल सहित फतेहबाद हरियाणा निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ काली पुत्र हरमीत सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

  दो नाम और हुए उजागर

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि पेट्रोल पंप व्यवसाई को धमकी देने के मामले में पंजाब जेल में बंद मास्टरमाइंड भूपेंद्र खरवा के साथ मलेशिया में रह रहे सुनील कुमार और भीलवाड़ा जिले के अपराधी जगदीश टाइगर का नाम सामने आया है। पुलिस उपाधीक्षक छवी शर्मा ने बताया कि मलेशिया से ऑपरेट कर रहे सुनील कुमार द्वारा गिरफ्तार किए गए शूटर्स को भीलवाड़ा जिले के अपराधी जगदीश टाइगर से मिलने के लिए कहा गया था। इसके बाद दोनों शूटर्स जगदीश टाइगर से मिले और बाद में अजमेर पेट्रोल पंप व्यवसाई पर रेकी कर रहे थे। रेकी करने के बाद शूटर्स ने अपने हथियारों को जगदीश टाइगर को सुपुर्द किया और जयपुर से रवाना हो गए। पुलिस मामले में फरार चल रहे जगदीश टाइगर की भी तलाश कर रही है। जिसकी गिरफ्तारी के बाद मामले में उसकी भूमिका क्या है वह पूरी तरह क्लियर हो पाएगी।

रेड कॉर्नर होगा जारी

पुलिस उपाधीक्षक छवी शर्मा ने बताया कि पेट्रोल पंप व्यवसाई को धमकी देने के मामले में मलेशिया से ऑपरेट कर रहे सुनील कुमार की गिरफ्तारी को लेकर भी रेड कॉर्नर जारी किया जाएगा। जिससे कि सुनील कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर सके और मामले में उसकी क्या भूमिका है उसका खुलासा हो सके।

  दूसरी बार धमकी

पुलिस उपाधीक्षक छवी शर्मा ने बताया कि पेट्रोल पंप व्यवसाई को दूसरी बार धमकी दी गई। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि भूपेंदर खरवा के साथियों को पूर्व में गिरफ्तार करने से नाराज और फिरौती के लिए जेल में बंद भूपेंद्र खरवा और मलेशिया से ऑपरेट कर रहे सुनील कुमार द्वारा शूटर्स को रेकी करने और हमला करने के लिए भेजा गया था। दोनों शूटर्स अजमेर रेकी के लिए पहुंचे थे और फिर वापस लौट गए। पुलिस के अनुसार इससे पहले वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

यह था मामला

20 अक्टूबर 2021 को पेट्रोल पंप व्यवसाई पर पंजाब जेल में बंद भूपेंद्र खरवा के इशारों पर दो बदमाशों द्वारा फायरिंग करवाई गई। इसके बाद मामले में पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और बाद में मास्टरमाइंड भूपेंद्र खरवा को भी गिरफ्तार किया था। मामले में गिरफ्तारी होने के बाद एक बार फिर पेट्रोल पंप व्यवसाई को इंटरनेट कॉल के जरिए धमकियां दी जा रही थी। इसे लेकर पेट्रोल पंप व्यवसाई की ओर से क्रिश्चियन दल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज