खुद को विधायक बताकर करता था ठगी, 10 साल में 21 शहरों में बनाया शिकार; अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

 

 पाली /पुलिस ने गुजरात पुलिस के साथ मिलकर एक बड़े ठग पर शिकंजा कसा है। यह ठग पिछले 10 साल से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उसके खिलाफ देश के 21 शहरों में 60 से ज्यादा ठगी के मामले दर्ज हैं। खास बात यह है कि वह ठगी करने के लिए खुद को विधायक बताता था।

 

गिरफ्तारी के बाद छूट जाता था
पुलिस के मुताबिक इस ठग की पहचान 33 वर्षीय सुरेश उर्फ भैर्या के रूप में हुई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक वह रैंडम नंबरों पर फोन करता और उसके बाद उन्हें अपने जाल में फंसाना शुरू कर देता था। वह लोगों से अपने अस्पताल, शॉपिंग और अन्य खर्च के लिए पैसे मांगता था। पुलिस ने बताया कि वह धोखाधड़ी के कम से कम 60 मामलों में गिरफ्तार हुआ था और तमाम बार जमानत पाने में कामयाब रहा था। जानकारी के मुताबिक उसने जोधपुर में 17, नागौर में 3, कोटा में 2, मारवाड़ा में 2, बीकानेर में 2, इंदौर में 1, सांचोर में 2 के अलावा बीकानेर और गंगानगर में भी कुछ ठगी के मामलों को अंजाम दे चुका था। 

ऐसे अंजाम देता था ठगी
पुलिस ने इस ठग के काम करने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी। इसके मुताबिक यह ठग अक्सर खुद को पाली के विधायक के रूप में पेश करता था। वह किसी भी नंबर पर फोन करता और मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देकर पैसे ट्रांसफर कराता। इसी तरह कई बार किसी बड़ी बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखने वाला तो कभी जज या अन्य अधिकारी का रिश्तेदार बताता। वह कपड़े और ज्वैलरी की बड़ी दुकानों पर फोन करता और रौब झाड़ता हुआ उनसे मुफ्त चीजों की मांग करता। 

 

 पुलिस ने ऐसे लगाया पता
पुलिस के मुताबिक इस शख्स ने बीते दिनों गुजरात के एक व्यापारी दीपक चौकी को फोन किया था। सुरेश से बातचीत के बाद इस व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पाली पुलिस ने बताया कि गुजरात पुलिस ने उन्हें ठग के बारे में सटीक जानकारी दी थी। इसके बाद सर्विलांस की मदद से उसकी निगरानी शुरू हुई। इसके जरिए पता चला कि वह पाली के रेलवे स्टेशन के आसपास कहीं है। शनिवार शाम को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज