बड़लियास थाना क्षेत्र के‌ तीन गांवों में चोरों ने बोला धावा, दो चोरों को ग्रामीणों ने धर दबोचा


कोटड़ी (सांवर वैष्‍णव) । बड़लियास थाना क्षेत्र में बीती रात को तीन गांवों में चोरों ने धावा बोला, जहा से चोरों ने सोने चांदी के आभूषण व नकदी, बकरा को चुरा लिया | वही एक महिला पर सरिये से हमला किया, लेकिन महिला हमले में बाल-बाल बच गए | एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर धुलाई कर पुलिस को सौंपा, जबकि दूसरा मुख्य बस स्टैंड पर कार में बैठा हुआ मिला | पुलिस व ग्रामीणों की सजगता के चलते दोनों आरोपी पकड़े गए | ग्रामीणों ने बताया कि सोंलकिया का खेड़ा निवासी देवा लाल सुथार के घर को बीती रात को निशाना बनाया, घटना के वक्त देवालाल का परिवार पास ही स्थित मंदिर में जागरण में गया हुआ था, वही देवालाल के घर पर भोग के लिए भोजन बनाकर रखा गया था | इसी दौरान चोर घर में घुसे व यहां पर अलमारी मैं रखें सोने चांदी के आभूषण व नकदी तथा बनाए गए भोग को खाकर चले गए, लेकिन जाग होने पर चोर वहां से भाग गए जिसमें एक को ग्रामीण पकड़कर धुलाई की इसके बाद पुलिस को सूचना दी, जबकि दूसरा मुख्य चौराहे पर कार में बैठा हुआ था जिसको ग्रामीणों ने वह साथ किए तो है सही जवाब नहीं दे पाया इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस को दोनों को सौंपा | वही ग्रामीणों ने बताया कि दो अन्य चोर चोरी का माल लेकर फरार हो गए | वही जित्या गांव में श्रवण तेली के मकान को निशाना बनाया पति जागरण में गया और पत्नी सीता सो रही थी, इसी दौरान चोर घर में घुसे और सीता के तकिए के नीचे रखी चाबी को ले लिया, इस दरमियां श्रवण रात्रि जागरण से वापस घर आ गया, उसने पत्नी का आवाज दी तो पत्नी को चाबी नहीं मिली वही ताले को तोड़ने के लिए दरवाजों के पीछे रखे हुए लोहे को सरिया को देखा तो वहां नहीं था, इतने में चोर ने सीता के ऊपर लोहे के सरिए हमला किया, जिसे सीता बाल-बाल बच गई | हल्ला करने पर चोर घर से भाग गया, जाते हुए चोर पर सीता ने लकड़ी से हमला किया | गेंदलिया गांव में कमलेश खटीक के बकरी चुरा लिए, एक बकरा चुरा कर दूसरा बकरा लेने के लिए आया, इसे द्वारा कमलेश की नींद खुल गई, तो चोरों से भाग गया | पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही हैं | एक चोर का चिकित्सालय में उपचार जारी है | थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा ने बताया कि गत दिनों गेंदलिया सहित आसपास के गांवों में लोगों के साथ जनसंपर्क कर किया, इसमें लोगों को सजग रहते हुए कोई भी गतिविधि होने पर पुलिस को सूचना करने की बात कही, जिसके फलस्वरूप पुलिस व ग्रामीणों की सजगता के चलते आरोपी पकड़े गए ||

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना