अंसारी और टेलर का एसीबी ने वाणिज्यकर विभाग से मांगा सेवा विवरण, स्टॉफकर्मियों में हड़कंप, दूसरे दलाल सकते में

 


 भीलवाड़ा हलचल। चार लाख रुपये की रिश्वत लेते रविवार को उदयपुर में एसीबी, जयपुर की विशेष अनुसंधान इकाई के हत्थे चढ़े वाणिज्यकर विभाग वृत्त भीलवाड़ा के एडिशनल कमिश्नर (जीएसटी) मोहम्मद हुसैन अंसारी व मामले में संलिप्तता पाये जाने पर गिरफ्तार वाणिज्यकर अधिकारी भीलवाड़ा दिनेश टेलर के सेवा विवरण का विभाग से रेकार्ड तलब किया है। इस बीच, एसीबी की इस कार्रवाई से वाणिज्यकर विभाग स्टॉफकर्मियों में हड़कंप मचा है। वहीं दलाल भी सकते में हैं। 

 बता दें कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी जयपुर की विशेष अनुसंधान इकाई ने भीलवाड़ा सर्किल के वाणिज्य कर विभाग वृतत भीलवाड़ा के एडिशनल कमिश्नर (जीएसटी) मोहम्मद हुसैन अंसारी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार दोपहर उदयपुर और भीलवाड़ा में एक साथ कार्रवाई की गई। अंसारी को हिरणमगरी सेक्टर 11 उदयपुर स्थित उसके घर से एक दलाल नीलेश अग्रवाल से 4 लाख रुपए रिश्वत लेते दबोचा गया है। उदयपुर के ही प्रतापनगर निवासी दिनेश टेलर को भी पकड़ा गया है। टेलर भीलवाड़ा में वाणिज्य कर अधिकारी है। इसके अलावा राजमल उर्फ राजू अग्रवाल एंव लक्ष्मण अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। यह दोनों प्राइवेट व्यक्ति हैं। मामले की जानकारी देते हुये एएसपी एसीबी जयपुर बजरंग सिंह ने बताया कि वाणिज्य कर विभाग भीलवाड़ा में टैक्स चोरी का एक बड़ा रैकेट चलाया जा रहा था। इसके जरिए कर विभाग के अधिकारी और प्राइवेट व्यक्ति मिलकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे थे। 
उधर इस कार्रवाई के दूसरे दिन एसीबी ने एडिशनल कमिश्नर अंसारी व वाणिज्यकर अधिकारी टेलर का सेवा विवरण तलब किया है। सूत्रों का कहना है कि एसीबी की कार्रवाई के बाद वाणिज्यकर विभाग के स्टॉफ में खलबली मची हुई है। वहीं वाणिज्यकर विभाग में इस तरह की दलाली करने वाले अन्य दलाल भी एसीबी की कार्रवाई के बाद सकते में आ गये। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा