भीलवाड़ा से भेजे गये अमुल्य पार्सल के 25 बैग रास्ते में हो गये चोरी, चालक पर शक, मुकदमा दर्ज

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा से विभिन्न स्थानों के लिए ट्रक में लोड करवाये गये पार्सल के 132 बैगों में से 25 बैग गंतव्य तक पहुंचने से पहले रास्ते में ही चोरी हो गये। इन 25 बैग में 132 पार्सल थे, जिनकी कीमत एक लाख बारह हजार, 322 रुपये थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पांसल चौराहे के पास स्थित लॉजिस्टिस सोल्यूशन हाल इकोम एक्सप्रेस के ऑपरेशन इंचार्ज जितेंद्र प्रजापत पुत्र हरीप्रसाद ने रिपोर्ट दी कि वह लॉजिस्टिस में काम करता है। कंपनी की गाडिय़ां इकोम एक्सप्रेस से रोजा भरी जाती है। इन गाडिय़ों में ऑन लाइन पार्सल भरे जाते हैं।  2 फरवरी 2022 को  रात्रि करीब 11 बजे गाडी नंबर जीजे 01- डी जेड 5979   में पार्सल लोड करवाये गये। इस मोटर मालिक का नाम बद्री लाल और ड्राईवर का नाम दीपक परमार है। ट्रक में लोड करवाये गये पार्सल की सप्लाई अटरु, सांगोद, केवलनगर व रावत भाटा में करनी थी। लेकिन गंतव्य अठरु तक सामान नहीं पहुंचा। इसकी जानकारी परिवादी को 3 फरवरी को सुबह 6 बजे मिली। इस पर परिवादी ने चालक से जानकारी की तो उसने बताया कि पार्सल रास्ते में चोरी हो गये। परिवादी ने शंका जाहहिर की कि उक्त अमुल्य पार्सल की चोरी ड्राइवर ही कर सकता है। 
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसने गाडी में 107 बैग लोड कराये थे उनमें से 25 बैग जिनमे 132 पार्सल रास्ते में चोरी होना दीपक परमार बता रहा है । इन पार्सल की कीमत एक लाख, बारह हजार तीन सौ बाइस रुपये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज