हिंदुस्तान जिंक निःशुल्क कराएगा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

 


चितौड़गढ़, भीलवाड़ा व राजसमंद जिलो में प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क कोंचिंग का शुभारम्भ  हिन्दुस्तान जिंक के तत्वाधान में अनुष्का एकेडमी के सहयोग से चितौड़गढ़, गुलाबपुरा व रेलमगरा में किया जा रहा है।इस कार्यक्रम के तहत आर्थिक रूप से असक्षम मेधावी छात्र छात्राओं को कोचिंग प्रदान करके अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने में सहयोग देने के लिऐ हिन्दुस्तान जिंक की पहल है। युवाओं को निःशुल्क कोचिंग देने के लिए सीएसआर कार्यक्रम के तहत हिंदुस्तान जिंक आगे आया है। 
उपरोक्त स्थानों पर कुल 300 विद्यार्थियों का पंजीयन किया जा रहा है, जिसमे प्रत्येक जिले के 100-100 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। इसके लिए हिन्दुस्तान जिंक सीएसआर प्रतिनिधि द्वारा आस पास की सभी ग्राम पंचायतों पर जाकर कार्यक्रम कि जानकारी दी जा रही है, सीमित स्थान होने के कारण प्रवेश का आधार ’’पहले आओ पहले पाओ’’ रखा गया है एवम् इच्छुक विद्यार्थियों का पंजीयन ’’ऑन द स्पॉट‘‘ ही रखा गया है, जिससे की विद्यार्थियों को पंजीयन के लिये असुविधा ना हो। इस कार्यक्रम के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थियों में काफी रूझान देखा गया हैं। क्योंकि ग्रामीण क्षैत्र में सर्वसुविधा युक्त एवं निपुण व्याख्याताओं द्वारा कभी भी इस प्रकार का अध्यापन कार्यक्रम नही रखा गया है। इस कार्यक्रम के तहत सभी विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री, बेग, पेन व रजिस्टर्स प्रदान किये जाएगें।
राजस्थान सरकार द्वारा इस वर्ष सरकारी पदों पर भर्तियों के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोंचिग करने में असक्षम ग्रामीण युवाओं के लिए यह महत्वपूर्ण है। इन पंचायत के जरूरतमंद अभ्यर्थियों को  निःशुल्क कोंचिग की सुविधा 2 मार्च 2022 से मिलेगी। सीटें खाली रहने पर इन पंचायतों के अलावा दुसरे गांव या जिला मुख्यालय के जरूरतमंदों को भी रियायती दर पर कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। इस वर्ष 300 युवाओं को निःशुल्क कोचिंग देने का प्रावधान रखा है।
ऑन द स्पॉट भी मिलेगा एडमिशन 
कोचिंग के लिए जरूरतमंद अभ्यर्थी ऑन द स्पॉट भी पंजीयन करा सकेंगे। कोचिंग अनुष्का एकेडेमी -महेश स्कूल, हुरडा रोड किसान पेट्रोल पंप के सामने गुलाबपुरा में संचालित होगी एवं विद्यार्थी अपना पंजीयन हेल्पलाइन नंबर 9521516171, 9772304244, 8005806587,9636890206 पर कॉल कर करवा सकते हैं। इस कोचिंग कार्यक्रम के तहत 50-50 विद्यार्थियों के दो बैच बनाये जाएंगे। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की संभावित तिथि मई 2022 के पश्चात ही हैं, अतः उससे पहले विद्यार्थियों को एक उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी भी अपना भविष्य उज्ज्वल कर पाएंगे।
 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना