भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष, साथियों पर तलवार से हमला

 


उदयपुर . भाजपा युवा मोर्चा के उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष ने पूर्व जिलाध्यक्ष और उनके गुट के सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष पर हमला कर दिया। शहर में पार्टी वर्चस्व को लेकर दिनदहाड़े की गई गुंडागर्दी सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में जिलाध्यक्ष सन्नी पोखरणा सहित अन्य आरोपी धारदार हथियारों के साथ दिख रहे हैं।

 पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेंद्र भंडारी शाम करीब 5 बजे अपने कार्यकर्ताओं के साथ भूपालपुरा ऑफिस पर बैठे थे। तभी वहां सन्नी पोखरणा 10-12 लड़कों के साथ पहुंचा। ऑफिस के बाहर ही हमलावरों को हिमांशु बागड़ी दिखा और उन्होंने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र भंडारी पर भी हमला करने का प्रयास किया। हमलावरों ने वहां खड़ी हिमांशु बागड़ी की कार में भी तोड़फोड़ की। इस दौरान आरोपियों ने हिमांशु बागड़ी के अपहरण की भी कोशिश की। मौके पर भीड़ जुटने के कारण वे सफल नहीं हुए।

 
मामले को लेकर जिलाध्यक्ष सन्नी पोखरणा ने कहा कि वह फ्रस्टेट हो चुके थे। पोखरणा ने कहा कि मेरी पूरी कार्यकारिणी गजेंद्र भंडारी के कहने पर काम कर रही थी। बार-बार कहने के बावजूद वो मेरे कहने पर नहीं भंडारी के कहने पर काम कर रहे थे। ऐसे में स्वाभिमान से कब तक समझौता करता।

वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र भंडारी ने कहा कि ऐसे आपराधिक प्रवृति के लोगों को संगठन में लाने का नतीजा ऐसा ही होता है। अगर पोखरणा से काम नहीं हो रहा है तो ये उसकी लीडरशिप पर सवाल है। पूरे घटनाक्रम की शिकायत शहर जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमली और विधायक और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से कर दी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत