शाहपुरा एसडीएम कार्यालय में महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बा स्थित एसडीएम कार्यालय परिसर में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत एवं महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिती, शाहपुरा के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण समारोह पूर्वक किया गया।
समारोह मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विस अध्यक्ष एवं शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप् में राजस्थान राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर के अलावा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिती के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष रघु नंदन सोनी तथा सीसीबी के पूर्व चेयरमेन भंवरू खां मौजूद रहे। 
समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक कैलाश मेघवाल ने कहा कि महात्मा गांधी अकेले ही राष्ट्रपिता है। उनके दर्शन को तत्समय ही देश में आत्मसात करने की आवश्यकता थी पर इस पर काम नहीं हुआ इस कारण देश में आज बुनियादी शिक्षा के अभाव में बेरोजगारी की समस्या मुंह बायें खड़ी है। आज देश में भाई चारे में जो कमी आयी है उसका भी मुख्य कारण यही है। उन्होंने कहा कि शाहपुरा मुख्यालय पर महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापित होने से यहां के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।
विधायक मेघवाल ने राजस्थान विधानसभा में इस वर्ष के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वार्षिक बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि बजट बेहतरीन पेश किया गया पर उसकी क्रियान्विति करने के लिए सामूहिक प्रयासों की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बजट प्रावधानों की क्रियान्विति के लिए सहयोग करेगें। 
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने विधायक मेघवाल के दीर्घ राजनीतिक जीवन से प्रेरणा लेने व उनके अनुभवों से क्षेत्र में भाई चारा की राजनीति की प्रशंसा करते हुए कहाकि विकास में राजनीति नहीं का सिद्वांत बहुत जरूरी है। मेघवाल के इस जीवन से प्रेरणा लेकर राजनीतिक क्षेत्र में काम करने की सख्त जरूरत है। राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि शाहपुरा में महात्मा गांधी की मूर्ति सभी को प्रेरणा देगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में महात्मा गांधी अंहिसा व शांति निदेशालय की स्थापना कर ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने राज्य सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गांव के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का भला कर ही लोकतंत्र को जिंदा रखा जा सकता है। महात्मा गांधी व जवाहरलाल नेहरू ने लोकतंत्र को बनाये रखने के लिए जो काम किये तथा भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान तैयार किया उस पर अमल जरूरी है। 
राजस्थान राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने महात्मा गांधी के आदर्शो के साथ साथ शाहपुरा के क्रांतिकारी बारहठ परिवार का स्मरण करते हुए कहाकि शाहपुरा के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने युवाओं से कहा कि वो गांधी के आदर्शो को आत्मसात करना होगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज