ज्वैलर्स व्यवसायी के घर पर नकाबपोश युवकों ने की अंधाधुंध फायरिंग

 


श्रीगंगानगर.

शहर के सबसे बड़े जेवरात व्यवसायी न्यू लाइट ज्वैलर्स के नाथावाला हनुमानगढ़ रोड स्थित घर पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने पिस्तौलों से अंधाधुंध फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गए। इससे पहले इन्ही दो युवकों ने गांव कोनी में एक दुकान में एक युवक को पैरो में गोलियां मारकर घायल कर दिया। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस नाथावाला से लेकर कोनी गांव तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।


पुलिस ने बताया कि न्यू लाइट ज्वैलर्स के संचालक एमपी सिंह पुत्र दिलदार सिंह की कोठी नाथावाला के पास हनुमानगढ़ रोड पर स्थित है। जहां शुक्रवार सुबह करीब 9 बजकर 23 मिनट पर रोड पर बाइक सवार दो युवक आए और कुछ देर देखकर वहां से आगे की तरफ चले गए। इसके बाद फिर करीब 11.30 बजे वही बाइक सवार युवक आए और सीधे कोठी के अंदर घुस गए।

जहां उन्होंने ड्राइवर व गार्ड को गन पाइंट पर ले लिया। इसके बाद कोठी में अंदर दीवार पर हवा में करीब पांच फायर किए। इससे वहां मौजूद लोगों में हडक़ंप मच गया। बाइक सवार फायरिंग करने के बाद वहां से तुरंत निकल गए। युवकों ने मुंह पर कपड़े बांधे हुए थे। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद सीओ सिटी अरविंद बेरड, सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह चारण, कोतवाली थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह, पुरानी आबादी थाना प्रभारी कश्यप सिंह, एमओबी, डीएसटी व एफएसएल टीमें मौके पर पहुंच गई।

 इस घटना से पहले इन्ही बाइक सवार युवकों ने गांव कोनी में एक दुकान पर जाकर गांव रोहिडावाली निवासी लक्ष्मण (25) पुत्र बृजलाल जाट पर फायर किए। आरोपियों ने उसकी दोनों जांघों पर गोलियां मारी। जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस की ओर से घायल युवक के बयान दर्ज किए गए हैं। 


पंजाब के गैंगस्टरों की करतूत
 पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में पंजाब के गैंगस्टर अपनी पैठ जमाने व वसूली के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसके चलते बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस गैंगस्टरों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी।


इनका कहना है
- एक ज्वैलर्स के मकान व कोनी में एक युवक पर फायरिंग की घटना हुई है। पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है। यहां पंजाब के गैंगस्टर इस तरह फायरिंग की घटना को अंजाम देकर व्यापारियों में दहशत फैलाने चाहते हैं। लेकिन पुलिस ऐसा नहीं होने देगी। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना