ज्वैलर्स व्यवसायी के घर पर नकाबपोश युवकों ने की अंधाधुंध फायरिंग

 


श्रीगंगानगर.

शहर के सबसे बड़े जेवरात व्यवसायी न्यू लाइट ज्वैलर्स के नाथावाला हनुमानगढ़ रोड स्थित घर पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने पिस्तौलों से अंधाधुंध फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गए। इससे पहले इन्ही दो युवकों ने गांव कोनी में एक दुकान में एक युवक को पैरो में गोलियां मारकर घायल कर दिया। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस नाथावाला से लेकर कोनी गांव तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।


पुलिस ने बताया कि न्यू लाइट ज्वैलर्स के संचालक एमपी सिंह पुत्र दिलदार सिंह की कोठी नाथावाला के पास हनुमानगढ़ रोड पर स्थित है। जहां शुक्रवार सुबह करीब 9 बजकर 23 मिनट पर रोड पर बाइक सवार दो युवक आए और कुछ देर देखकर वहां से आगे की तरफ चले गए। इसके बाद फिर करीब 11.30 बजे वही बाइक सवार युवक आए और सीधे कोठी के अंदर घुस गए।

जहां उन्होंने ड्राइवर व गार्ड को गन पाइंट पर ले लिया। इसके बाद कोठी में अंदर दीवार पर हवा में करीब पांच फायर किए। इससे वहां मौजूद लोगों में हडक़ंप मच गया। बाइक सवार फायरिंग करने के बाद वहां से तुरंत निकल गए। युवकों ने मुंह पर कपड़े बांधे हुए थे। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद सीओ सिटी अरविंद बेरड, सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह चारण, कोतवाली थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह, पुरानी आबादी थाना प्रभारी कश्यप सिंह, एमओबी, डीएसटी व एफएसएल टीमें मौके पर पहुंच गई।

 इस घटना से पहले इन्ही बाइक सवार युवकों ने गांव कोनी में एक दुकान पर जाकर गांव रोहिडावाली निवासी लक्ष्मण (25) पुत्र बृजलाल जाट पर फायर किए। आरोपियों ने उसकी दोनों जांघों पर गोलियां मारी। जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस की ओर से घायल युवक के बयान दर्ज किए गए हैं। 


पंजाब के गैंगस्टरों की करतूत
 पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में पंजाब के गैंगस्टर अपनी पैठ जमाने व वसूली के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसके चलते बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस गैंगस्टरों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी।


इनका कहना है
- एक ज्वैलर्स के मकान व कोनी में एक युवक पर फायरिंग की घटना हुई है। पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है। यहां पंजाब के गैंगस्टर इस तरह फायरिंग की घटना को अंजाम देकर व्यापारियों में दहशत फैलाने चाहते हैं। लेकिन पुलिस ऐसा नहीं होने देगी। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी