रोयल्टी कर्मियों को देखकर बजरी के बिना नंबरी डंपर को भगाया, बिजली के पोल व महाविद्यालय की दीवार को टक्कर मारी
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के गट्टानी महाविद्यालय के पास आज अल सुबह अवैध रूप से बजरी का दोहन कर ले जाते हुए बिना नंबरी डंपर को रोयल्टी कर्मियों ने रोका तो, डंपर चालक डंपर को भगाने का प्रयास किया | इस दौरान नेशनल हाईवे 758 से खजीना के कच्चे रास्ते पर भगाने लगा, जहां डंपर ने 11 हजार केवी विद्युत लाइन के पोल व महाविद्यालय की पार्किंग की दीवार को टक्कर मार दी, जिसमें विद्युत पोल व दीवार टूट गई | विद्युत लाइन बंद होने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया | सूचना पर बड़लियास थाना व सवाईपुर चौकी पुलिस व माइनिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची | डंपर को माइनिंग विभाग की टीम ने पुलिस चौकी के सुपुर्द किया | सवाईपुर चौकी प्रभारी रोहिताश ने बताया कि सवाईपुर कस्बे के श्रीमती सोहन देवी गट्टानी महाविद्यालय पास आज कल सुबह बजरी से भरा हुआ एक डंपर आ रहा था, जिसको रोयल्टी कर्मियों ने रुकने का प्रयास किया तो डंपर चालक रोयल्टी कर्मियों को देखकर डंपर को भगाने लगा | इस दौरान डंपर खजीना जाने वाले कच्चे रास्ते पर जाने लगे जहा 11 हजार विद्युत केवी के पोल को टक्कर मार दी, जिसे पोल के 3 टुकड़े हो गए | वही महाविद्यालय की पार्किंग की दीवार को भी टक्कर मार दी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई |गनीमत रही उस वक्त विद्युत लाइट बंद होने के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया | माइनिंग विभाग फोरमैन ललित सिंह ने डंपर को पुलिस के सुपुर्द किया | अग्रिम कार्रवाई माइनिंग विभाग की होगी | बड़लियास थाना क्षेत्र में बजरी का धंधा जोरों शोरों से चल रहा है, गत दिनों ही ट्रैक्टर की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई थी, लेकिन अब तक माइनिंग विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें