कल से बंद हो जाएंगे सभी स्कूल, 45 दिन की छुट्टी
मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में 1 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारंभ हो जाएंगे, अब बच्चों को सीधे 45 दिन की छुट्टी की सौगात मिली है, ये छुट्टियां बच्चों से लेकर परिजनों तक के लिए इसलिए खास है, क्योंकि लगातार बढ़ते तापमान के कारण बच्चे स्कूल जाने में काफी परेशानी झेल रहे थे, भले ही बच्चों का स्कूल दोपहर की जगह सुबह का कर दिया था, लेकिन बच्चे स्कूल से लौटते समय बेहाल हो जाते थे, ऐसे में छ्ट्टियों की घोषणा से बच्चों सहित परिजनों के चेहरे खिल उठे हैं, अब 15 जून से नए सत्र की शुरूआत होगी। 1 मई से 14 जून तक बंद रहेंगे स्कूल ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी जानकारी देते हुए बताया था कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 01 मई से 14 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें