दरोगा के ठाठ! थाने के अंदर महिला से कराई तेल मालिश
इस एक शर्मनाक वीडियो ने बिहार पुलिस की इमेज पर 'बट्टा' लगा दिया है। दुनिया बदल गई, लेकिन कुछ पुलिसवाले अभी भी बगैर 'तेल मालिश' जनता की फरियाद नहीं सुनती। यह शर्मनाक वीडियो बिहार के नौहट्टा पुलिस था की दरहर चौकी का है, जहां सीनियर पुलिस अफसर ने अपने लिए 'मसाज सेंटर' खोल रखा है। अफसर को तेल मालिश करने वाली एक फरियादी है। बिना शर्ट फरियादी महिला से मालिश कराते दिखे वर्दी की धौंस से डर गई महिला एक वकील को थानेदार ने किया फोन विभागीय कार्यवाही होगीवीडियो में वह पूरे ठाठ के साथ मालिश करवाते दिख रहा है। जब अपने शरीर पर तेल लगवा रहा था, तो कहीं मोबाइल से बात भी कर रहा था। इस कुकृत्य के लिए एसपी ने उसे लाइन हाजिर करने के साथ ही विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्देश दिया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें