दरोगा के ठाठ! थाने के अंदर महिला से कराई तेल मालिश

 


  इस एक शर्मनाक वीडियो  ने बिहार पुलिस की इमेज पर 'बट्टा' लगा दिया है। दुनिया बदल गई, लेकिन कुछ पुलिसवाले अभी भी बगैर 'तेल मालिश' जनता की फरियाद नहीं सुनती। यह शर्मनाक वीडियो बिहार के नौहट्टा पुलिस था की दरहर चौकी का है, जहां सीनियर पुलिस अफसर ने अपने लिए 'मसाज सेंटर' खोल रखा है। अफसर को तेल मालिश करने वाली एक फरियादी है। 

बिना शर्ट फरियादी महिला से मालिश कराते दिखे
ये हैं दरहर पुलिस चौकी के सीनियर पुलिस अधिकारी शशिभूषण सिन्हा(Shashibhushan Sinha)। वीडियो में ये चौकी में अपनी समस्या लेकर पहुंची महिला से तेल मालिश कराते देखे गए। इस दौरान वे फरियादी महिला की मदद के लिए एक वकील से फोन पर कुछ कहते सुने गए। यह चौकी सहरसा जिले में आती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो पुलिस चौकी के रिहायशी क्वार्टर के अंदर शूट किया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद सहरसा के पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने अधिकारी को निलंबित कर दिया है।

वर्दी की धौंस से डर गई महिला
यह वीडियो 20 दिन पुराना बताया जाता है, जो सोशल मीडिया पर अब जाकर वायरल हुआ है। बताया जाता है कि महिला अपने बेटे को जेल से छुड़ाने की अपील करने थाने पहुंची थी। महिला के बेटे को पुलिस ने किसी मामले में पकड़कर जेल भेज दिया था। यहां थानेदार साहब ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया और बात सुनने से पहले मालिश करने को कहा। जब महिला थानेदार की मालिश कर रही थी, तभी किसी ने वीडियो बना लिया और फिर वायरल कर दिया। एसपी लिपि सिंह को भी यह वीडियो सोशल मीडिया के जरिये मिला। हालांकि उन्होंने मामले में तुरंत एक्शन लिया। थानेदार को सस्पेंड करने के बाद मामले में जांच बैठाई गई है।

एक वकील को थानेदार ने किया फोन
जब महिला मालिश कर रही थी, तब थानेदार ने किसी वकील को कॉल किया। वे कहते सुने गए कि महिला के बेटे की बेल करवा दें, इसके लिए 10 हजार रुपए वे दे रहे हैं। थानेदार शशिभूषण सिन्हा कहते सुने गए कि वकील साहब यह महिला बहुत गरीब-बेचारी है। कितने पैसे भेज दें? कल लिफाफा भेज देंगे। सोमवार को पूरा पता और मोबाइल नंबर देकर भेज देंगे। पप्पू बाबू निवेदन है, देख लीजिए। इसमें 10 हजार रुपए मेरा ही खर्चा है।

विभागीय कार्यवाही होगी

विभागीय कार्यवाही होगी

वीडियो में वह पूरे ठाठ के साथ मालिश करवाते दिख रहा है। जब अपने शरीर पर तेल लगवा रहा था, तो कहीं मोबाइल से बात भी कर रहा था। इस कुकृत्य के लिए एसपी ने उसे लाइन हाजिर करने के साथ ही विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्देश दिया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज