निष्पक्ष जांच, आरोपियों की गिरफ्तारी और अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

 


भीलवाड़ा हलचल न्यूज
रायला थाना क्षेत्र के एकलिंगपुरा गांव की महिला ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ एसपी को शिकायत दी है। 
एकलिंगपुरा निवासी मंजू देवी माली पत्नी संपत माली ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि प्रार्थिया अपने परिवारजन सहित पुश्तैनी खरीदशुदा भूखंड पर मकान बनाकर 1997 से रहते आ रहे हैं। 20 फरवरी 2022 को अभियुक्त नन्दा पुत्र तेजू गाडरी, भागुता पुत्र तेजू गाडरी, तुलसीराम पुत्र श्रीकिशन गाडरी, हजारी पुत्र मांगू गाडरी, बक्षु पुत्र मांगू गाडरी, श्रवण पुत्र बक्षु गाडरी, जगदीश पुत्र काना गाडरी, प्रभु पुत्र काना, महावीर पुत्र नंदा गाडरी, रघुनाथ पुत्र सेवा गाडरी, हेमा पुत्र भैरू गाडरी, रामलाल पुत्र भैरू गाडरी, काना पुत्र तेजू गाडरी निवासी एकलिंगपुरा भीलवाडा हम सलाह होकर आए। मकान व भूखण्ड पर कब्जा करने की नियत से न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित होने के बावजूद हाथों में हथियार लेकर जान से मारने की नियत से घर में घुसकर जेसीबी से मकानों में तोड़फोड़ कर अवैध रूप से लकड़ी के खम्भे व तारबन्दी कर अतिकमण करते हुए हमारा आवागमन रास्ता बन्द कर दिया और धमकी दी कि अगर इस मकान से बाहर निकले तथा हमारी तारबंदी को हटाया तो तुम सब के हाथ पैर तोड़़ देंगे। इसके बाद से हमारा उक्त मकान से बाहर आना जाना बन्द हो गया और टै्रक्टर ट्रॉली, सामान व पशु भी अंदर ही हैं। आरोपियों द्वारा किया गया कार्य सीसीटीवी में कैद है। इस संबंध में रायला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गा लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और न ही तारबंदी हटाई गई है। परिजनों का जीना दूभर हो गया है और परिवार मकान का उपयोग नहीं कर पा रहा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। ज्ञापन में मामले की निष्पक्ष जांच किसी अन्य अधिकारी से कराने, आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके घर पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाकर रास्ता खुलवाने की मांग की गई है।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान