डीजे बजाने को लेकर विवाद में दूल्हे के दोस्त की गोली मारकर हत्या

 

समस्तीपुर .

जिला के चकमेहशी थाना के चखेतर गांव में बुधवार की रात शादी में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में दूल्हे के एमआर दोस्त की बदमाशों ने गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान वारिसनगर थाना के रहुआ पश्चिमी वार्ड संख्या तीन निवासी शंभू ठाकुर के इकलौते बेटे प्रीतम भारद्वाज उर्फ मोनू (28) के रूप में की गई।

घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक दरभंगा में रहकर एमआर का काम करता था। वह गांव के ही अपने दोस्त नरेश ठाकुर के भांजा संतोष कुमार की शादी में शामिल होने गांव आया हुआ था। जहां बारात में डांस के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर कुछ युवकों से धक्का-मुक्की हुई। विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई पर आ गई। इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकाल उसके गर्दन में गोली मार दिया।

बारात में अचानक गोली चलने से भगदड़ मच गई। साथ आये गांव के लोग उसे आनन-फानन में डीएमसीएच दरभंगा लेकर निकले। परंतु वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे चकमेहशी थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टुड्डू ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रीतम की शादी बेगूसराय जिला के में तय हो गई थी। 9 मई को फलदान व तिलक और 13 मई को शादी होनी थी। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इधर, थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टुड्डू ने बताया कि परिजन से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत