डीजे बजाने को लेकर विवाद में दूल्हे के दोस्त की गोली मारकर हत्या

 

समस्तीपुर .

जिला के चकमेहशी थाना के चखेतर गांव में बुधवार की रात शादी में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में दूल्हे के एमआर दोस्त की बदमाशों ने गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान वारिसनगर थाना के रहुआ पश्चिमी वार्ड संख्या तीन निवासी शंभू ठाकुर के इकलौते बेटे प्रीतम भारद्वाज उर्फ मोनू (28) के रूप में की गई।

घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक दरभंगा में रहकर एमआर का काम करता था। वह गांव के ही अपने दोस्त नरेश ठाकुर के भांजा संतोष कुमार की शादी में शामिल होने गांव आया हुआ था। जहां बारात में डांस के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर कुछ युवकों से धक्का-मुक्की हुई। विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई पर आ गई। इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकाल उसके गर्दन में गोली मार दिया।

बारात में अचानक गोली चलने से भगदड़ मच गई। साथ आये गांव के लोग उसे आनन-फानन में डीएमसीएच दरभंगा लेकर निकले। परंतु वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे चकमेहशी थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टुड्डू ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रीतम की शादी बेगूसराय जिला के में तय हो गई थी। 9 मई को फलदान व तिलक और 13 मई को शादी होनी थी। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इधर, थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टुड्डू ने बताया कि परिजन से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज