डीजे बजाने को लेकर विवाद में दूल्हे के दोस्त की गोली मारकर हत्या

 

समस्तीपुर .

जिला के चकमेहशी थाना के चखेतर गांव में बुधवार की रात शादी में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में दूल्हे के एमआर दोस्त की बदमाशों ने गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान वारिसनगर थाना के रहुआ पश्चिमी वार्ड संख्या तीन निवासी शंभू ठाकुर के इकलौते बेटे प्रीतम भारद्वाज उर्फ मोनू (28) के रूप में की गई।

घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक दरभंगा में रहकर एमआर का काम करता था। वह गांव के ही अपने दोस्त नरेश ठाकुर के भांजा संतोष कुमार की शादी में शामिल होने गांव आया हुआ था। जहां बारात में डांस के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर कुछ युवकों से धक्का-मुक्की हुई। विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई पर आ गई। इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकाल उसके गर्दन में गोली मार दिया।

बारात में अचानक गोली चलने से भगदड़ मच गई। साथ आये गांव के लोग उसे आनन-फानन में डीएमसीएच दरभंगा लेकर निकले। परंतु वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे चकमेहशी थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टुड्डू ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रीतम की शादी बेगूसराय जिला के में तय हो गई थी। 9 मई को फलदान व तिलक और 13 मई को शादी होनी थी। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इधर, थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टुड्डू ने बताया कि परिजन से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान