मई के पहले सप्ताह में मौसम का मिजाज बदलेगा, गर्मी से मिल सकती है राहत

 


राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच राहत भरी खबर आई है। मई के पहले सप्ताह में मौसम का मिजाज बदलेगा। प्रदेश में बारिश और तेज हवाओं के साथ ही तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरावट दर्ज होगी। मौसम विभाग की माने तो चार दिन तक प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है। जबिक मौसम विभाग अभी तक मई के दौरान तापमान बढ़ने की संभावना जताता रहा। 

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा के अनुसार राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते 2 मई से उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में तेजी से बदलाव दिखाई देगा। यहां बारिश और तेज हवाओं का जोर रहने से तापमान में गिरावट दर्ज होगी। बड़ी बात यह है कि जहां एक मई तक तापमान 48 डिग्री के छू जाएगा, वहीं अगले चार से पांच दिन तक तापमान में चार डिग्री तक गिरावट निश्चित तौर पर प्रदेशवासियों को राहत देगी। मौसम विभाग की माने तो 2 से 3 मई के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान के बड़े हिस्से में इसका व्यापक असर दिखाई देगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के कई जिलों में चार दिन के भीतर हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। उधर, यह भी कहा जा रहा है कि कुछ जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और तेज हवाएं चल सकती हैं।

लू से मिलेगी निजात
राजस्थान में मई की शुरूआत के साथ ही गर्मी पूरे जोर पर रहती है। लेकिन इस बार पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। जिसके चलते मई के पहले सप्ताह के दौरान लू से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की माने तो 3, 4, 5 व 6 मई तक तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर चार दिन तक रह सकता है। यदि ऐसा होता है तो राजस्थान में गर्मी से यह बड़ी राहत होगी। हालाकि 8 मई के बाद तापमान फिर से उछाल मारेगा और आगामी दिनों में तापमान फिर से तीन से चार डिग्री तक बढ़ने की संभावना है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान