संदिग्ध गिरफ्तार , सुरक्षा एजेंसियां कर रही पूछताछ


 सहारनपुर.

एटीएस ने देवबंद दारुल उलूम से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। इस युवक ने अपने फर्जी प्रमाणपत्र देवबंद दारुल उलूम में जमा कराए हुए थे खुद को भारतीय नागरिक बता रखा था जबकि मूल रूप से यह बांग्लादेश का रहने वाला है। इस युवक के पाकिस्तानी कनेक्शन होने की बात भी सामने आई है। एसटीएफ समेत अन्य एजेंसियां अब इससे पूछताछ कर रही हैं।

deoband.jpg

पकड़ा गया संदिग्ध

युवक ने अपना नाम तलहा तालुकदार बिन फारुख पुत्र फखरुज्जमा निवासी गांव बरगुआली थाना दाऊद कंदी जिला कुम्मिला, चटोग्राम बंग्लादेश बताया है। एटीएस ने इसे दारुल उलूम के कमरा 61 से हिरासत में लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पकड़ा गया युवक वर्ष 2015 से फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर दारुल उलूम से शिक्षा ले रहा था। इस अवधि में दारुल उलूम प्रबंधन ने इसके दस्तावेजों की जांच तक कराने की जहमत नहीं उठाई। अब एटीएस ने इसे अपने रडार पर लिया तो मामला खुला।

एटीएस ने 28 अप्रैल की देर रात करीब एक बजे देवबंद दारुल उलूम के कमरा नंबर 61 से इस बांग्लादेशी छात्र को गिरफ्तार किया। रात में ही एटीएस इसे देवबंद कोतवाली ले गई और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी छात्र के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां अब इन सवालों के जवाब तलाशने में जुटी हैं कि आखिर सात साल से फर्जी दस्तावेज के आधार पर छात्र कैसे पढ़ाई करता रहा और प्रबंधन ने आखिर क्यों इसके कागजात की जांच कराने की जमहत नहीं उठाई। इस सवाल का भी जवाब तलाशने की कोशिश की जा रही है कि फर्जी कागजात के आधार पर दारुल उलूम में दाखिला लेने की उसकी क्या मंशा थी ? बताया जा रहा है कि इस छात्र के कमरे से जो सामान मिला है जो कागजात मिले हैं उन्हें देखकर यह आशंका जताई जा सकती है कि इसने पाकिस्तान में भी ट्रेनिंग ली है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज