चोरों के लिए वरदान बनी बिजली कटौती, ग्रामीण छतों पर सोने को मजबूर, चोर दिखा रहे हैं खून-पसीने की कमाई पर हाथ

 


 

 भीलवाड़ा हलचल न्यूज.

प्रदेश में कोयला संकट के चलते सरकार ने बिजली कटौती के आदेश जारी किये हैं। इसी के चलते शहरों में सुबह और ग्रामीण इलाकों में रात में 5 घंटे  कटौती की जा रही है। यह बिजली कटौती आमजन के लिए जहां परेशानी का सबब बनी है, वहीं चोर-बदमाशों के लिए यह कटौती वरदान साबित हो रही है। ऐसा ही एक मामला जिले के देवरिया गांव से सामने आया है, जहां बिजली कटौती के चलते परिवार के लोग छत पर सोये थे, वहीं चोरों ने चार कमरों की खिड़की की ग्रिल निकाल कर 27 तोला सोना, 8 किलो चांदी व नकद राशि चुरा ली। वारदात से ग्रामीणों में दहशत है।  
फूलियाकलां थाना प्रभारी ओपी नायक ने बीएचएन को बताया कि देवरिया गांव में शुक्रवार की रात बिजली कटौती थी। ऐसे में गरमी से परेशान चेतनप्रकाश पुत्र धनराज शर्मा का परिवार मकान की छत पर सो गया था। इसके चलते नीचे मकान सूना था। शर्मा के मकान के पीछे खेतों के रास्ते से आये चोरों ने चार कमरों की खिड़की तोड़ दी। खिड़की के रास्ते कमरे में घुसे चोरों ने आलमारी, पेटियों आदि में रखे 27 तोला सोने और 8 किलो चांदी के जेवरात चुरा लिये। इसके अलावा 20 हजार रुपये की नकदी भी चोरों के हाथ लग गई। नकदी व गहने चुराने के बादचोर वहां से भाग छूटे। उधर, चोरी की इस वारदात की भनक हाथों-हाथ शर्मा परिवार के सदस्यों को नहीं लग पाई। सुबह जाग होने पर वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। निरीक्षण करने के बाद चोरी की रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज किया। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।  उधर, चोरी की इस वारदात से ग्रामीण सहमे हुये हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत