खेत से 1.20 लाख रुपये कीमत की सोलर प्लेटें चोरी, एफआईआर दर्ज करवाने दर-दर भटक रहा किसान

 


 भीलवाड़ा हलचल न्यूज. 
बालानगर के एक किसान के खेत से चोर 25-26 अप्रैल की रात को सोलर प्लेटें चुरा ले गये। किसान ने कार्रवाई के लिए उसी दिन मांडल थाने में रिपोर्ट दे दी, लेकिन आज तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया। ऐसे में शनिवार को किसान जिला मुख्यालय पहुंचा, लेकिन अवकाश होने से उच्चाधिकारी से किसान नहीं मिल पाया और उसने एसपी ऑफिस कंट्रोल रूम पर अपनी रिपोर्ट देकर न्याय की गुहार लगाई। 
बालापुरा, भगवानपुरा निवासी किसान गोपाल पुत्र सत्यनारायण पुरोहित ने पुलिस अधीक्षक के नाम ऑफिस कंट्रोल रूम में दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी कृषि भूमि ग्राम बालानगर में स्थित है, जहां ट्यूबवैल भी स्थित है। वहां बिजली की आपूर्ति के लिए दस सोलर प्लेटें लगा रखी है। 25 अप्रैल की शाम 6 बजे तक उक्त सोलर प्लेटें लगी थी। 26 अप्रैल को सुबह सात बजे जब परिवादी की मां देऊ   खेत पर गई तो सोलर प्लेटें नहीं मिली। किसान का कहना है कि रात्रि के समय चोर ये सोलर प्लेटें चुरा ले गये। इन प्लेट्स की कीमत किसान ने एक लाख बीस हजार रुपये बताई है। 
साथ ही गोपाल पुरोहित ने यह भी बताया कि चोरी की रिपोट्र 26 अप्रैल को ही मांडल पुलिस को दे दी थी, लेकिन अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया और कोई कार्रवाई भी नहीं की। किसान ने इस मामले में कार्रवाई की गुहार लगाते हुये किसान ने प्लेटें बरामद कराने की मांग की। 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज