डरा रही कोरोना की रफ्तार, 9 गुना बढ़े मामले, फिर लगेगा लॉकडाउन !

 


नई दिल्ली

कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। देश में एक बार फिर कोरोना की चौथी लहर की आहट सुनाई दे रही है। कई राज्यों में तेजी से दैनिक मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच राजधानी दिल्ली से भी डराने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली में लगातार कोविड-19 के केस बढ़ रहे हैं। बीते ढाई हफ्ते की बात करें तो दिल्ली में नए मामलों में 9 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जो निश्चित रूप से चिंता बढ़ाने वाली है। दरअसल दिल्ली सरकार ने हाल में डीडीएमए की बैठक के जरिए राजधानी में पाबंदियां बढ़ाई है। रेड जोन के साथ-साथ कंटेनेमेंट जोन में बढ़ोतरी की गई है, अब हालात यही रहे तो जल्द ही लॉकडाउन जैसे कड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं।

Coronavirus In Delhi New Cases Increased 9 times in two and a half weeks May Lockdown Impose

देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट शुरू हो गई है। 24 घंटे में 3,377 नए मामले सामने आए हैं औऱ 60 मरीजों की मौत हुई है। जबिक दिल्ली में भी लगातार 1000 से ऊपर दैनिक मामले बने हुए हैं। दिल्ली सरकार के कोविड बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी में कोरोना के 1,490 नए मामले सामने आए हैं और 2 मरीजों की मौत हुई है।
संक्रमण दर 4.62 फीसदी पर आ गई है। बता दें कि नियम के मुताबिक 5 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दल लगातार 5 दिन या एक हफ्ते तक बनी रहे तो सरकार तमाम पाबंदियां दोबारा लगा सकती है। दिल्ली में संक्रमण दर 6 फीसदी तक बीते दिनों पहुंच चुकी है, जिसके बाद मास्क को दोबारा अनिवार्य किया गया था।

वहीं एक्सपर्ट्स भी सरकार को नाइट कर्फ्यू से लेकर अन्य पाबंदियां लगाने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि अब तक सरकार की ओर से इसके संकेत नहीं मिले हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि घबराने की बात नहीं है। मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति अभी गंभीर नहीं हुई है क्योंकि लोगों में गंभीर बीमारी नहीं हो रही है।

इस वजह से बढ़ रहे मामले
दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल की वजह ओमिक्रॉन के सब-लाइनेज BA.2.12 को माना जा रहा है। अप्रैल के शुरुआती दो हफ्तों में आधे से ज्यादा सैंपल में BA.2.12 पाया गया है। इसके अलावा BA.2.10 भी कुछ सैंपल मिले है।

ऐसे बढ़ दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना
- दिल्ली में बीते 7 दिन से हर रोज एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
28 अप्रैल को 1,490 मामले
27 अप्रैल को 1367
26 अप्रैल को 1204
25 अप्रैल को 1011
24 अप्रैल को 1083
23 अप्रैल को 1094
22 अप्रैल को 1042 मामले सामने आए थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज