ज्योतिष नगरी कारोई के बड़े चारभुजा जी मंदिर पर 4 दिनों से लगा है ताला, न पूजा हो रही है और न लग रहा है भोग

 

भीलवाड़ा/ कारोई( हलचल)।ज्योतिष नगरी कारोई कस्बे के चारभुजा नाथ के बडे मंदिर पर पिछले 4 दिनों से ताले लगे हुए और भगवान ताले में कैद म है, गांव का कोई भी व्यक्ति भगवान के दर्शन नहीं कर पा रहा है जिससे कई लोगों में आक्रोश भी है।
ज्योतिष नगरी के रहने वाले शुभम सोमानी ने दूरभाष पर हलचल को बताया की गांव के बड़े चारभुजा नाथ मंदिर पर 4 दिन पूर्व पुजारी जानकीलाल ने ताला लगा  और उसके बाद से भगवान मंदिर में कैद है। कस्बे का कोई भी व्यक्ति भगवान के दर्शन नहीं कर पा रहा है, और नहीं इन 4 दिनों में भगवान के भोग लगा,न आरती हुई है गांव के ही एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि भगवान के घर पर ताले लगे होने से लोगों में आक्रोश है।

जानकार लोगो ने बताया कि चारभुजा जी का वर्षों पुराना मंदिर  है जिसकी सेवा आरती वर्षों से चली आ रही है, जो भी पुजारी सेवा चाकरी करता आया है  उसका भरण पोषण   ग्रामवासीयों द्वारा किया जाता हैं, यह परम्परा वर्षों से चली आ रही है, वर्तमान  पुजारी जानकी दास वैष्णव  काफी समय से मन्दिर कि सेवा आरती कर रहा है,  लेकिन पुजारी ने 5 दिन  पहले मंदिर के ताला लगाकर मन्दिर को बन्द कर दिया है, जिससे ना तो भगवान के भोग लग रहा है  ना सेवा आरती हो रही है, जिससे मोहल्ले वासी आक्रोशित हो गए हैं।

ये भी चर्चा

 इस संबंध में आज शाम को नीम के चौक में बैठक रखने की चर्चा भी है, जिसमें यह बात रखी जाएगी की मंदिर का ताला खुलवा कर सेवा आरती पूजन इत्यादि समय पर हो सके, पुजारी का भरण पोषण अगर नहीं हो पा रहा है तो इसके लिए और कोई उपाय किया जाए।


इनका कहना है

 मंदिर के पुजारी जानकीदास के पुत्र डालू दास ने बताया कि चारभुजा जी के मंदिर की देखरेख के लिए कोई गांव का व्यक्ति आगे नहीं आ रहा है इससे मंदिर की सेवा की सामग्री भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है और नहीं उनके परिवार का खर्चा निकल रहा है ऐसे में पिताजी ने कई बार कस्बे के लोगों से मंदिर की चाबी लेने की बात कही लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ है दारु दास ने दूरभाष पर बताया कि इसे लेकर कालबेलिया रामा से गांव में रेड आवाज भी करवाई लेकिन फिर भी कोई बैठक में नहीं आया इससे मजबूर होकर उन्हें मंदिर पर ताला लगाना पड़ा है वह आज भी मंदिर की चाबी कस्बे वासियों को सौंपने को तैयार है।

मंदिर कुछ दिनों से बंद है और पुजारी सेवा चाकरी नहीं कर रहा है यह मेरी जानकारी में है क्या कारण है इसका पता लगा कर बताऊंगा 

भगवती लाल टेल

र सरपंच कारोई

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज