सोने की कीमतों में 2000 की गिरावट
जयपुर। शुभ कार्यों और खरीदारी के लिए खास स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त अक्षय तृतीया (3 मई) के मद्देनजर इन दिनों बाजार में ग्राहकी परवान पर है। वहीं, दान-धर्म के लिए खास होने के चलते इस दिन शादी-विवाह के साथ ही सामूहिक विवाह भी होंगे। दरअसल, अबूझ मुहूर्त के साथ ही इस दिन की गई खरीदारी के चिर स्थायी होने से सोने-चांदी के आभूषण खरीदने का भी विशेष महत्व है। ज्योतिषविदों के मुताबिक अक्षय तृतीया पर ज्वैलरी की खरीद सुख-समृद्धि में वृद्धि के साथ ही शुभ मानी जाती है। चांदी के भावों में 3500 रुपए की गिरावट जयपुर सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि सोने-चांदी की कीमतों में फिलहाल गिरावट है। हालांकि, गांवों में मंदी के बाद अब धीरे-धीरे ग्राहकी परवान पर है। एक पखवाड़े में सोने के भावों में 2 हजार रुपए (प्रति तोला) और चांदी के भावों में साढ़े तीन हजार रुपए (प्रति किलो) की गिरावट आई है। वहीं, जयपुर में इस बार 30 प्रतिशत बाजार बढ़ा है। आगामी दिनों में इसमें और इजाफे की उम्मीद है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें