इनोवा की टक्कर से फटा बुलेट का पेट्रोल टैंक, दो दोस्त झुलसे, एक की मौत

 


जयपुर.

 इनोवा कार और बुलेट की जोरदार  भिड़ंत हो गर्ई। हादसे के बाद बुलेट का पेट्रोल टेंंक फट गया, जिससेे बुलेट सवार दोनों युवक और इनोवा आग की चपेट में आ गई। आग में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह से झुलस गए। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेट की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घायल दोनों स्टूडेंट्स को SMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह एक की मौत हो गई। घायल साथी का इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर गांधी नगर थाने खड़ा करवाया है।

घटना जयपुर के मोतीडूंगरी मंदिर चौराहे की है। पुलिस ने बताया कि हादसे में साहिबरामपुरा चौमूं निवासी विजय चौधरी (22) पुत्र बाबूलाल की मौत हो गई। उसके दोस्त भरतपुर निवासी मृगांक राणा (21) पुत्र विकास राणा का SMS हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। दोनों दोस्त हॉस्टल में रहकर MBBS सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहे थे।

बाइक का फ्यूल टैंक फटने से आग लगी दोनों स्टूडेंट झुलसे।

बाइक का फ्यूल टैंक फटने से आग लगी 

रात करीब 3 बजे दोनों दोस्त बुलेट बाइक से JDA चौराहे से मोतीडूंगरी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान मोतीडूंगरी गणेश मंदिर चौराहे पर तख्तेशाही रोड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार इनोवा ने बुलेट को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सहित दोनों स्टूडेंट नीचे रोड पर गिरकर घायल हो गए।

तेज रफ्तार इनोवा कार ने बुलेट बाइक को टक्कर मारी।

  इनोवा कार ने बुलेट को टक्कर मारी 

बाइक का फ्यूल टैंक फटने से लगी आग
हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर इनोवा कार छोड़कर भाग निकला। देखते ही देखते कुछ ही देर में बाइक का फ्यूल टैंक फटने से आग लग गई। आग से बाइक के पास पड़े दोनों स्टूडेंट झुलस गए। बाइक के साथ ही आग की लपटों ने इनोवा कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। राहगीरों ने पुलिस को सूचित कर तुरंत बाइक सवार दोनों स्टूडेंट को खींचकर आग से दूर किया। आग से झुलसने और टक्कर से दोनों गंभीर चोटिल हो गए थे।

पुलिस ने फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से SMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह विजय चौधरी की मौत हो गई। घायल मृगांक का इलाज चल रहा है। जलकर कबाड़ में बदले कार व बाइक को क्रेन की मदद से जब्त कर गांधी नगर थाने में खड़ा करवाया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना