बाल श्रम रोकने की अपील की
भीलवाड़ा(हलचल). जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के निर्देशानुसार एवम रघुवीर प्रसाद अति. पुलिस अधीक्षक सिकाऊ एवम गजेंद्र सिंह नरूका, प्रभारी एएचटीयू के नेतृत्व में अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध सप्ताह के उपलक्ष्य में श्रम विभाग, CWC, चाईल्ड लाईन, मानव तस्करी द्वारा संयुक्त रूप से टीम गठित कर बाल श्रम अधिनियम के तहत शहर में स्थित विभिन्न संस्थानों का सर्वे कर बाल श्रम नियोजित नहीं करने हेतु प्रचार प्रसार किया गया तथा बाल श्रम नियोजित नहीं करने संबंधी वचन पत्र भरवाये गये। इसमें श्रम निरीक्षक मधु बाला जाट मय टीम, मानव तस्करी यूनिट से ओमप्रकाश एएसआई, बाल कल्याण समिति से फारूख पठान चाइल्डलाइन से काउंसलर निर्मला पुरोहित टीम सदस्य प्रतिभा अजमेरा सम्मिलित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें