कंट्रोल रूम में महिला एएसआई को गोली मारी, थाना प्रभारी ने फिर खुद को शूट किया

 


 

 

मध्य प्रदेश के इंदौर में रीगल तिराहे पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम  में एक पुलिस अधिकारी ने महिला पुलिस अधिकारी को गोली मार दी. इसके बाद उसने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया. गोली मारने वाले अधिकारी भोपाल  के श्यामला थाने में पदस्थ थाना प्रभारी (टीआई) हाकम सिंह पंवार हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीआई की मौत हो चुकी

पुलिस कंट्रोल रूम में महिला एएसआई को भी गोली लगी है। 

 

जानकारी के अनुसार घटना इंदौर के रीगल चौराहे पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम की है। मृतक की पहचान टीआई हाकम सिंह पंवार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे यहां एक महिला एएसआई  रंजना खेड़े से मिलने पहुंचे थे। एएसआई को भी गोली लगने की सूचना है। जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि पहले टीआई ने महिला एएसआई को गोली मारी, फिर खुद को गोली मार ली। 
इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्र ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. पुलिस कंट्रोल रूम पहले महिला एएसआई और गोली चलाने वाले टीआई हाकम सिंह पंवार के बीच विवाद हुआ था. माना जा रहा है पंवार ने गोली चलाई जो एएसआई के कान के करीब से गुजरी और वह गिर गई. इसके बाद टीआई ने खुद पर गोली चलाकर सुसाइड करने का प्रयास किया. इस घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा. वहां महिला एएसआई की हालत खतरे से बाहर है.

 

 प्रथमदृष्टया बात सामने आ रही है कि टीआई ने खुद को गोली मारी है।

 

मौके पर एफएसएल व अन्य टीमें पहुंच गई हैं। मृतक टीआई हाकम सिंह पहले इंदौर के खुडैल में पदस्थ रहे थे। इसके बाद वे खरगोन के महेश्वर और भीकनगांव में भी टीआई रहे हैं। पुलिस कंट्रोल रूम में इंस्पेक्टर हाकम सिंह पंवार और महिला पुलिसकर्मी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के बाद इंस्पेक्टर ने पहले महिला पुलिसकर्मी पर गोली चलाई और फिर को भी शूट कर लिया। बताया जा रहा है कि हाकम सिंह सराफा, सिमरोल औरअन्नपूर्णा थाने के थाना प्रभारी रह चुके हैं। हाकम सिंह श्यामला हिल्स थाने भोपाल में तैनात थे। चार महीने पहले ही उनकी वहां पोस्टिंग हुई थी। बताया जा रहा है कि महिला आरक्षक से उनका लंबे समय से विवाद चल रहा था। 

  •  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज