मोबाइल बैटरी में हुआ ब्लास्ट, आपरेशन कर बच्चे की हथेली को काटकर अलग करना पड़ा

 


जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर संभाग के पाली जिले में मोबाइल बैटरी से खेलते समय ब्लास्ट होने से एक बच्चे की अंगुलियां अलग हो गईं, जिसके बाद गंभीर हालत में आपरेशन कर बच्चे की हथेली को काटकर अलग करना पड़ा। घटना पाली जिले के रायपुर की है। यहां 10 साल का बच्चा एक पुराने मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था, तभी एक एक धमाका हुआ। जिससे यह हादसा होने की बात सामने आई है।
घटना रविवार सुबह की है। यहां 10 साल का साहिल घर पर मोबाइल की बैटरी से ही खेल रहा था, तभी अचानक धमाका हुआ। इसके बाद साहिल की मां दौड़कर आई तो उसे अपने बेटे की अंगुलियां खून से सनी नजर आईं। घटना के वक्त साहिल के पिता बाहर थे, जिनको इत्तला दी गई। बच्चे को पहले रायपुर के एक अस्पताल में दिखाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया। भीलवाड़ा में चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन किया, जिसमें उसकी दाएं हाथ की हथेली को काट कर अलग किया गया है। बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
रायपुर का 10 साल का साहिल पांचवीं क्लास में पढ़ता है। पिता साधारण खेती से जुड़ा काम करते हैं। माता ग्रहणी है और घर रह कर काम करती है। परिजनों के अनुसार, मां घर में काम कर रही थी। पिता पास ही खेत पर गए थे। रविवार सुबह साहिल घर में पड़ी पुराने मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था। खेलते समय बैटरी में ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि 200 मीटर तक आवाज सुनाई दी। उन्होंने बताया कि बैटरी कितनी पुरानी है, ये जानकारी नहीं है। धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग भी इक_े हो गए।
पाली में पहले भी हुआ था ऐसा ही हादसा
पाली जिले के ही बलाडा गांव में दो दिन पहले ही ऐसा वाकया घटित हुआ था। यहां एक व्यक्ति की जेब में रखा मोबाइल फट गया था और उसकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर गिर गई थी।इसके बाद सिर में गंभीर चोट लगने से उस व्यक्ति की मौत हो गई थी। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उसकी पैंट जली हुई दिखी तो पता चला कि मोबाइल में विस्फोट के कारण यह घटना हुई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज