अध्यापक की हत्या, घात लगाकर बैठे बदमाशों ने किया हमला

 


 कोटा  एक सरकारी टीचर की बदमाशों ने पीट-पीटकर और धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। वह तड़के तीन बजे बाइक से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान घात लगाकर बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल टीचर ने अपने पिता और एक परिचित को फोन किया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक टीचर की दो शादियां हुईं थी। दूसरी पत्नी से उन्होंने प्रेम विवाह किया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला कोटा के बुढादित थाना क्षेत्र का है। सरकारी टीचर राजेंद्र मीणा (46) तड़के करीब 3 बजे बाइक से अपने गांव बिसलाई से सुल्तानपुर स्थित घर जा रहे थे। इस दौरान बिसलाई माताजी के पास अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट की गई और धारदार हथियार से भी वार किए गए। घायल राजेंद्र ने अपने पिता और एक परिचित को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि राजेंद्र की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है। उधर, राजेंद्र के साथ मारपीट करने वाले बदमाश फरार है। उसकी हत्या क्यों की गई इस बात की जानकारी भी अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस हत्या के आरोपियों और हत्या का कारण जानने का प्रयास कर रही है। वहीं मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पीएम के बाद पुलिस शव परिजनों को सौंप देगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज