देश की व्यवस्था को सुधारने के लिए किसान को उद्यमी बनाना आवश्यक-प्रो. राठौड़
भीलवाड़ा । महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेन्द्र सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य एवं निदेशक प्रसार शिक्षा की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा की वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक का आयोजन किया गया। माननीय कुलपति ने बताया कि जिले के किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि कृषि में क्या करें-क्या न करें साथ ही देश की व्यवस्था को सुधारने के लिए किसान को उद्यमी बनाना आवश्यक बताया। प्रोफेसर राठौड़ ने प्राकृतिक खेती, फूड सेफ्टी, द्वितीयक प्रसंस्करण, एवं मार्केटिंग के प्रति किसानों का ध्यान आकृष्ट करने पर जोर दिया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें