मुख्यंमत्री चिरंजीवी योजना ने सुनिल को फिर से चलना-फिरना सिखाया

 


भीलवाडा।

राज्य सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सुनिल लौहार पुत्र भंवरलाल लौहार निवासी माण्डल जिला भीलवाडा के जीवन में उजाला लेकर आई। योजना ने सुनिल को सहारा देकर फिर से चलना-फिरना सिखाया। सुनिल ने गरीबों के हित में चलाई जा रही इस योजना में निशुल्क ऑपरेशन का लाभ पाकर राज्य सरकार की योजना का जताया आभार।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान के अनुसार सुनिल लौहार पिछले 2-3 वर्षो से कुल्हें के दर्द से कराह रहा था। दर्द की वजह से काफी परेशानी में था। यह परेशानी दिन-ब-दिन बढती चली जा रही थी। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ईलाज कराने में असमर्थ था। अपने नजदीकी रिश्तेदारों के कहने से सुनिल स्वयं को श्री सिद्वि विनायक हॉस्पीटल, भीलवाडा में डॉ. राजेश सिंह को दिखाया। डॉ. राजेश द्वारा कुछ जांचे और एक्सरे कराने के लिए कहा। जांचे करवाने के उपरान्त डॉक्टर ने कुल्हे के ऑपरेशन की सलाह दी और ऑपरेशन का खर्चा लगभग एक से डेढ लाख रूपये बताया। सुनिल ऑपरेशन के इस खर्चे को देखकर घबरा गया चूंकि वह तंगहाली से जीवन बसर करा था। मरीज की असमर्थता को देखकर डॉक्टर ने जन आधार कार्ड के माध्यम से चिरंजीवी योजना में नाम जुडा होने की बात बताई और कहा कि आपका ऑपरेशन बिना किसी खर्चे के मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में हो जायेगा। यह सुनकर सुनिल के चैहरे से दुख के बादल हठ-से गये और फिर क्या था, ऑपरेशन सफल भी रहा।
चिरंजीवी योजना में निशुल्क ऑपरेशन का लाभ पाकर सुनिल खुश था। मैं श्री सिद्धि विनायक हॉस्पीटल के डॉ. राजेश और स्टाफ का धन्यवाद अर्पित करता हॅूं, जिन्होंने मेरा पूरा ध्यान रखकर मेरा केशलेस उपचार करवाने में मदद की। आज मैं फिर से चलने-फिरने लगा हॅूं। मैं गरीबों के हित में चलाई गई राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का आभार व्यक्त करता हूॅं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना