पांच करोड़ की फिरौती तो वसूल नहीं पाये ललित से लेकिन 6 लाख का माल लूट ले गये

 

भीलवाड़ा (हलचल)। गुटका कारोबारी के पुत्र का अपहरण कर फिरौती वसूलने का प्रयास करने वाले आरोपी अपने मकसद में तो सफल नहीं हुए लेकिन कारोबारी से पांच लाख के आभूषण, घड़ी और नकदी छीन ली। पकड़े गए तीन आरोपियों के फरार साथियों की पांचवें दिन गिरफ्तारी नहीं हो पाई जबकि पुलिस ने उनकी तलाश में कई जगह दबिशें दी है। 
शास्त्रीनगर निवासी और आईटीसी कम्पनी के एजेंट ललित कृपलानी को पांच दिन पूर्व अपहृत कर पांच करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस के हाथ मौके से तीन आरोपी लगे और वहां से फरार हुए दो आरोपियों के साथ ही उनके चार अन्य साथियों के बारे में पुलिस के हाथ अभी महत्वपूर्ण सुराग नहीं लग पाए है और पुलिस तलाश में दबिशें दे रही है। 
व्यापारी ललित ने बताया कि उसे अपहरण कर ले जाने के बाद सांगानेर पुलिस चौकी के सामने से होते हुए एक फार्म हाउस पर ले गये थे जहां उसके साथ मारपीट की गई। उसके गले से सोने के चेन, हाथ का कड़ा, मोबाईल और करीब एक लाख रुपए की हाथ की घड़ी छीन ली जबकि मोबाईल और आभूषण की कीमत पांच लाख रुपए बताई गई है। पुलिस को कार से पिस्टल, कारतूस ही बरामद हुए है। 
फिरौती की वारदात नाकाम हो गई लेकिन फिर भी अपहरणकर्ता 6 लाख रुपए का माल छीनकर ले लाने में सफल हो गए। जो अब तक बरामद नहीं हो पाया है। वहीं ललित का परिवार अब भी दहशत में है। आरोपियों ने उसे धमकाया था कि अगर पुलिस को किसी ने सूचना दी और वे पकड़े भी गए तो वे जेल से छूटने के बाद फिर उसका अपहरण करेंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग