कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव : पवन बंसल और शशि थरूर ने जमा कराया पर्चा, अशोक गहलोत का पता नहीं

 


नई दिल्ली : भारत में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है. पार्टी के अध्यक्ष के दावेदारों ने अपना नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और पवन बंसल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. हालांकि, पिछले कई दिनों से सुर्खियों में रहने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर किसी को जानकारी नहीं है कि उन्होंने अध्यक्ष पद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है या नहीं. अलबत्ता, इस बीच खबर यह भी आ रही है कि पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने खुद को अध्यक्ष पद चुनाव से अलग रहने की बात कही है.

अशोक गहलोत दाखिल नहीं किया पर्चा

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया कि पार्टी के अध्यक्ष पद चुनाव के लिए तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के कोषाध्यक्ष पवन बंसल का नामांकन फॉर्म मंगलवार को जमा कराया गया है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अभी नामांकन फॉर्म दाखिल नहीं किया है.

28 सितंबर को पर्चा भर सकते हैं अशोक गहलोत

हालांकि, मीडिया की खबरों में इस बात का जिक्र किया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 28 सितंबर यानी बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं, तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर को 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करने की उम्मीद है. कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और इसके बाद 19 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत