केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, कैबिनेट ने महंगाई भत्ता 4 फीसद बढ़ाने को दी मंजूरी

 


नई दिल्ली,   केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और लगभग 62 लाख पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद डीए बढ़कर 38 फीसद हो गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्च में सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी थी। तब डीए बढ़कर 34 फीसदी हो गया था। देश भर में केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी, सातवें वेतन आयोग के आधार पर महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में संशोधन का इंतजार कर रहे थे। पिछले कई सालों से सरकार नवरात्रि के आसपास इसकी घोषणा करती आई है।

 

50 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

सरकार के महंगाई भत्ते बढ़ाने से देश के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा क्योंकि उनकी सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी हो जाएगी। सरकार ने साल की शुरुआत में डीए 3 फीसद बढ़ाया था जिसके बाद महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो गया था। अब चार फीसदी डीए बढ़ने से महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा।

कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

डीए हाइक के बाद कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा-खासा इजाफा होगा। 8,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर DA में 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 25,000 मूल वेतन होने पर यह बढ़ोतरी 1,000 रुपये प्रतिमाह हो जाएगी। 50,000 बेसिक सैलरी पाने वालों तो 2,000 रुपये हर महीने फायदा होगा। जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 38 प्रतिशत महंगाई भत्ते के हिसाब से 21,622 रुपये मिल सकते हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत