नाकाबंदी में पकड़े गये टोंक के 2 युवक, 3 किलो गांजा बरामद

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ को लेकर जिले में कार्रवाई निरंतर जारी है। बीती देर रात हनुमान नगर पुलिस ने कोटा-अजमेर हाइवे पर नाकाबंदी कर बाइक सवार टोंक जिले के दो युवकों को 3 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया। मामले में अग्रिम जांच जहाजपुर थाना प्रभारी दूलीचंद गुर्जर का ेदी गई है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हनुमान नगर थाना प्रभारी लीलाराम ने पुलिस टीम के साथ रविवार रात 8: 35 बजे अजमेर-कोटा हाइवे पर पहुंच कर नाकाबंदी शुरु की। रात करीब 8: 50 बजे कोटा-बूंदी की ओर से एक बाइक आई। उस पर दो लोग सवार थे। थाना प्रभारी ने बाइक रुकवाई। नाम-पता पूछा तो बाइक चालक ने खुद लोकेश 24 पुत्र शंकर बैरवा व पीछे बैठे युवक ने सीताराम 28 पुत्र प्रहलाद बैरवा (दोनों निवासी भरथला, जिला टोंक) बताया। पुलिस ने इन दोनों के बीच बाइक पर रखे मिले कट्टे की तलाशी ली तो उसमें तीन किलो गांजा (फल, फूल, डंठल और बीज ) मिला। पुलिस ने गांजा सहित बाइक जब्त कर दोनों आरोपितों लोकेश व सीताराम को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ चालक मनीष, कांस्टेबल रामभान, हरिप्रकाश, हनी खां व सांवरमल भी थे।  मामले की अग्रिम जांच जहाजपुर थाना प्रभारी गुर्जर ने शुरु की है। 

Photo file

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग