घट स्थापना के साथ ही कस्बे में 5 स्थानों पर गरबे की धूम शुरू, सजे गरबा के पांडाल

 

गंगापुर (सुरेश शर्मा)- स्थानीय कस्बे में शरादीय नवरात्रा के साथ ही गरबा नृत्व कस्बे में प्रारम्भ हो गया। गरबे की धूम के चलते समुचे कस्बे में डाड़िया की गूंज चारों और रात्री में शुरू हो गई। कस्बे में गरबा नृत्य एक साथ 5 स्थानों पर प्रारम्भ किया गया। कस्बे में नृश्रिग मन्दिर, सहाड़ा चौराया, मालियान मौहल्ला, शिवरती दरवाजा पर कस्बे में गरबा नृत्य प्रारम्भ हो गया। कस्बे में गरबा नृत्व के दौरान बालिकाएं, महिलाओं सहित युवक भी रंग बिरंगे परिधानों में गरबा नृत्य में भाग ले रहे हैं। समुचे कस्बे में गरबा नृत्य के साथ ही कस्बे का वातावरण भक्तिमय होने लगा है। वही ग्रामीण अंचल में भी गरबा नृत्य की धूम मची हुई है।

गंगापुर कस्बे सहित समूचे सहाड़ा ग्रामीण क्षेत्र में 2 वर्ष तक कोरोना के चलते नवरात्रि महोत्सव का आगाज नहीं हो पाया था। 2 वर्ष के बाद नवरात्रा महोत्सव को लेकर कस्बे व ग्रामीण अंचल में गरबा की धूम मची हुई है। गरबा को लेकर युवा वर्ग में अपार उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है। कस्बे सहित ग्रामीण आंचल में जगह-जगह गरबा नृत्य के लिए आकर्षक पंडाल सजाए गए हैं। 2 वर्ष के बाद क्षेत्र में गरबा की गूंज सुनाई देने लगी। गंगापुर कस्बे में नरसिंह चौक पर आयोजित गरबा में नन्ही बालिकाओं का पहला राउंड आयोजित किया जा रहा है नन्ही मुन्नी बालिकाएं रंग-बिरंगे परिधानों में सज धज कर गरबा स्थल पर पहुंच रही है और गरबा नृत्य कर रही है। वही गरबा नृत्य को लेकर कस्बेवासियों में अपार उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है। गरबा नृत्य के पंडाल के बाहर कस्बे वासियों की अपार भीड़ गरबा नृत्य देखने के लिए पहुंच रही है।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज