भीलवाड़ा किंग्स कटक के मैच में 57 रन से जीती, पहुंची दूसरे स्थान पर, जोधपुर में होगा किंग्स का छठा मैच

 

  भीलवाड़ा BHN. जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के अनुकरणीय पहल पर आज विश्व पटल स्थल पर  एक टीम भीलवाड़ा जैसे शहर के नाम पर बनी जिसका नाम भीलवाड़ा किंग्स है इस मैच के सभी प्रसारण लाइव शहर में पिछले 3 दिनों में आजाद चौक में और आगामी 3 दिनों में टाउन हॉल में दिखाए जा रहे हैं कार्यक्रम का सफल आयोजन करने की जिम्मेदारी सामाजिक संस्था जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति को दी गई है 26 सितंबर को गंगापुर विधायक श्रीमती गायत्री त्रिवेदी ने दीप प्रज्वलन किया 

 

  आज का मैच भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जॉइंट के बीच में था पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा किंग्स ने 212 रन का लक्ष्य रखा और गुजरात जेंट्स के सभी खिलाड़ी 165 रन पर  आलआउट हुए और 57 रन से जीत हासिल हुई    

 

*लीजेंड लीग क्रिकेट टूर्नामेंट* के अंतर्गत *चौथा ,पांचवा और छठा* क्रिकेट मैच एलईडी स्क्रीन के माध्यम से संस्था सदस्य एवं भीलवाड़ा शहर निवासियों को *26 सितंबर ,27 सितंबर और 30 सितंबर* को नगर परिषद *टाउन हॉल महाराणा प्रताप सभागार में शाम 6:30 से लाइव स्क्रीनिंग* द्वारा दिखाई

 

   महाराणा प्रताप सभागार दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक  ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कि उद्योगपति संजय पीडीवाल ने सभी को खेल के प्रति समर्पित भावना रखने की सराहना की.

इस अवसर पर नगर सभापति राकेश पाठक ने कहा  कि रिजु झुनझुनवाला के द्वारा भीलवाड़ा का नाम रोशन करने के लिए क्रिकेट जैसे खेल को जो जिले के हर स्तर पर खेली जाती है चुना और उसे अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहुंचाने की जो कदम उठाया हुआ प्रशंसा योग्य है इधर सभापति राकेश पाठक द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त छात्रा हर्षिता भार्गव का सम्मान किया और हौसला अफजाई की. 

 विशिष्ट अतिथि के रूप में  प्रधानाचार्य डॉ श्याम लाल खटीक पदम पाराशर आरएसडब्ल्यूएम कन्या खेरी के सीओ विनीत अग्रवाल महाप्रबंधक पंकज खंडेलवाल सुबोध मल्लिक तथा एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा मौजूद थे  इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक दिनेश सोनी महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव इंदिरा सोनी भीलवाड़ा जिले की महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा हिरन ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रेनू शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस रेखा भट्ट गरिमा सिंह रेखा चौहान साधना रंगरेज लाडो ग्रुप के कोच लक्ष्मण सिंह भीलवाड़ा हॉकी एकेडमी के कोच अजीत सिंह फरीद मोहम्मद डॉ अशोक सिंह रितेश लखारा राकेश मान सिंगर मुकेश खोईवाल हारून रंगरेज सपना माली अतुल यादव इत्यादि मौजूद थे 

 एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने कहा भीलवाड़ा शहर के नाम पर बनी टीम भीलवाड़ा किंग के मैचों का लाइव प्रसारण देखकर सभी *गौरवान्वित महसूस करें* इस अवसर पर नवरात्रों को मध्य नजर रखते हुए सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम इलू मेवाड़ी और सपना के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति लेकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज