ख़ुशी परियोजना द्वारा ब्लॉक स्तरीय रन फॉर पोषण रैली आयोजित

 


शाहपुरा (किशन वैष्णव) हिंदुस्तान जिंक केयर इंडिया महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित खुशी परियोजना द्वारा राजकीय प्रताप सिंह बारहठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पोषण जागरूकता को लेकर रन फॉर पोषण दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,फील्ड मॉनिटर युवराज रेगर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य रामावतार मीणा मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सुनीता यादव एवं विशिष्ट अतिथिपुलिस उप अधीक्षक करण सिंह रहे।

कार्यक्रम में पोषण माह के तहत जागरूकता हेतु युवाओं की 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें शौर्य डिफ़ेंस एकेडमी के धावकों एवं आसपास के युवाओं ने भाग लिया कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष  द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया उद्घाघाटन के पश्चात युवाओं को हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की गई इस दौरान उपस्थित अतिथियों का द्वारा युवाओं को पोषण हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं खुशी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई।शारारिक शिक्षक रघुवीर दमामी द्वारा निर्णय कर दौड़ में प्रथम, द्वितीय,तृतीय रहे प्रतिभागियों को खुशी द्वारा ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया,कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पोषण को लेकर जागरूकता रहा। उक्त कार्यक्रम मे छात्र संघ अध्यक्ष मोना आचार्य भी उपस्थित रही।अंत में सभी प्रतिभागियों को पोषण जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार