पातलियास में राष्ट्रीय पोषणहार पखवाड़ा मनाया
मंगरोप(मुकेश खटीक) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशानुसार सुवाना ब्लाक के गाँव पातलियास में आँगनबाड़ी केंद्र पर पोषण माह मनाया गया,सुवाणा ब्लाक की कोऑर्डिनेटर माया जाट ने कमजोर गर्भवती महिलाओं एवं उनके बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के बारे में एवं नियमित आहार के बारे में बताया।जिसमें ताजा फलों के साथ साथ हरी सब्जियां,दुध,दही,और मूँग दालों का सेवन करने के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर पर आँगनबाडी कार्यकर्ता राजकुमारी सुथार,सहायिका सीमा बेरवा,ग्राम साथीन निर्मला जाट,सुमित्रा जाट,आशा जाट,पुजा जाट,दुर्गा सुथार,टीना जाट,ममता रेगर, आदि महिलाऐ उपस्थित थी।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें