दिनदहाड़े चोरी- ढाई घंटे सूना था घर, चोरों ने कर दिया साफ, पत्नी को लेने बस स्टैंड गया था गृहस्वामी, सहमे ग्रामीण

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। चोरों को अब न आमजन का खौफ है और न पुलिस का। चोर आये दिन जब चाहे, जहां चाहे वारदात को अंजाम देकर यह साबित कर रहे हैं। ऐसे ही बेखौफ चोरों ने सुबह-सुबह ही एक वारदात को अंजाम देकर नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर लिया। चोरी, जिले के कालाभाटा गांव में हुई, जहां गृहस्वामी पत्नी को बस स्टैंड लेने गया था, तभी पीछे से चोरों ने घर सूना पाकर वारदात को अंजाम दे दिया। उधर, दिनदहाड़े वारदात से ग्रामीण सहमे हुये हैं। 
जानकारी के अनुसार, राजस्व ग्राम कालाभाटा निवासी धर्मेन्द्रसिंह पुत्र बहादुर सिंह मीणा की पत्नी परीक्षा देकर लौट रही थी। मीणा, सुबह साढ़े आठ बजे घर पर ताला लगाकर पत्नी को लाने देवली बस स्टैंड चले गये। सुबह 11 बजे पत्नी को लेकर मीणा अपने घर लौटे। कमरे का ताला टूटा मिला। सामान बिखरे पड़े थे। कमरे के अंदर बक्से का ताला भी टूटा था। सार-संभाल की तो उसमें रखी एक तोला सोने की नथ, आधा तोले का जोधा, झुमका दो आधा तोला, मांदलिया आधा तोला, झालरा एक तोला, आधा किलो चांदी की कनगती, 5 से 7 हजार रुपये कीमत की पायजैब, चांदी के 15 सिक्के, 75 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। यह नकदी व गहने चोर चुरा ले गये। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार