चेतावनी बोर्ड लगाकर हाईटेन्शन लाइन से करें आमजन को सावधान - कलक्टर
भीलवाड़ा, / जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने एवीवीएनएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवासीय क्षेत्रों के पास से गुजरने वाली हाईटेन्शन लाइन से आमजन को सावधान करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। कलक्ट्रेट सभागार में ससाप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान मंगलवार को उन्होने यह निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की बीते सप्ताह में हुई प्रगति पर चर्चा की और सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों से जवाब तलब किए। उन्होने नगर विकास न्यास, नगर परिषद, जलदाय विभाग, जिला परिषद, कृषि व उद्यानिकी, रसद, उद्योग, श्रम, बिजली सहित अन्य विभागों की प्रगति की समीक्षा की व शिकायतों के निस्तारण पर जोर देने को कहा। स्थानीय स्तर पर रोजगार के इच्छुक प्रवासी श्रमिकों के पंजीकरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होने आरएसएलडीसी, श्रम व उद्योग विभाग को समन्वित प्रयास करते हुए रोजगार उपलब्ध करवाने को कहा। आवश्यक प्रशिक्षण के लिए स्थानीय उद्योगों व आरएसएलडीसी के बीच एमओयू की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश भी उन्होने दिए।
बीसूका के लक्ष्यों को हासिल करेंः
जिला कलक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के मासिक प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों को अपने लक्ष्य समय पर अर्जित करने के निर्देश दिए। विभागों द्वारा किए गए कार्यों को अपडेट करने को भी कहा ताकि लक्ष्यों की तुलना में प्रगति का आकलन हो सके। उन्होने श्रम, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, जिला परिषद, राजीविका, एवीवीएनएल आदि विभागों को अपने लक्ष्यों के अनुरूप कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें