एक ही रात में तीन और मौतें, एक कोरोना पॉजिटिव व दो संदिग्ध


भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में जानलेवा साबित हो चुका कोरोना से एक पॉजिटिव और दो कोरोना संदिग्धों की मौत हो गई। ये तीनों मौतें बीती देर रात को जिला अस्पताल में हुई। इनमें से एक मृतक की रिपोर्ट आज नेगेटिव आ गई, जबकि एक अन्य की रिपोर्ट का इंतजार है। 
चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार, जिले के कोशिथल गांव के कोरोना पॉजिटिव 60 वर्षीय सलीम की उपचार के दौरान जिला अस्पताल के आइसोलेट वार्ड में मौत हो गई। डॉक्टर्स का कहना है कि सलीम को बीपी की शिकायत थी। इसके अलावा कोरोना संदिग्ध के रूप में सोमवार शाम 6 बजे भर्ती हुये शाहपुरा के ज्ञानचंद (72) और 15 अगस्त से उपचारत गुरलां निवासी राधेश्याम खटीक (50) ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चिकित्सा विभाग ने कोरोना पॉजिटिव के शव का दाह-संस्कार मेडिकल गाइड लाइन के अनुसार करवा दिया, जबकि दोनों संदिग्धों के शव सुरक्षित रखवाये। इनमें से गुरलां निवासी राधेश्याम की रिपोर्ट आज नेगेटिव आ गई। वहीं ज्ञानचंद की रिपोर्ट का इंतजार है।   



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज