हर वर्ष की तरह इस वर्ष नहींं मनाई गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
माण्डल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी)। कोरोना महामारी के चलते इस साल कस्बे के प्रताप नगर, ब्यावर मार्ग पर पथवारी, नई नगरी, सहित विभिन्न मोहल्लों में बनने वाली भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां इस बार नही बनाई गई। मंदिरो में भगवान के विशेष श्रंगार करके मंदिरो को सजाया गया। कस्बे के शेषसायी धाम, नीलकंठ महादेव मंदिर, नृसिंहद्वारा, रघुनाथ मंदिर, आदि मंदिरो में विशेष श्रृंगार किया गया। पुजारियोंं के द्वारा कोरोना के चलते श्रद्धालुओं से सामाजिक दूरी रखते हुए मास्क लगाकर और सरकारी निर्देशो की पालना कर दर्शन करने की अपील की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें