इन्दिरा रसोई योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री करंगे विडियो कान्फेसिंग के जरिये
भीलवाड़ा / मुख्यमंत्राी के संकल्प ’’ कोई भूखा न सोये ’’ के अंतर्गत 20 अगस्त गुरुवार को राज्य में इन्दिरा रसोई योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत अपने आवास से विडियो कानफे्रसिंग के जरिये सुबह 11 बजे करेंगे। जिले में यह योजना नगर परिषद भीलवाडा सहित जिले की सभी नगरपालिका क्षेत्रों में निर्धारित किये स्थानों पर न्यूनतम 8 रु0 की दर पर जरुरतमंदों को पोष्टिक भोजन सुलभ कराया जायेगा। जिला मुख्यालय पर कलेक्टेªट में स्थापित विडियो कान्फे्रसिंग कक्ष के माध्यम से जयपुर से जुडते हुए इसका शुभारंभ होगा।
जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि नगर परिषद भीलवाडा के अंतर्गत आश्रय स्थल कोटा रोड, आश्रय स्थल अरिहन्त हाॅस्पीटल के पास एवं जिला अस्पताल परिसर केन्टीन के पीछे यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इसी प्रकार नगर पालिका आसीन्द में शिक्षक भवन, बस स्टेण्ड के पास, नगर पालिका गंगापुर में अम्बेडकर भवन, नगरपालिका माण्डलगढ में अम्बेडकर भवन डाकबंगला के पास, नगरपालिका जहाजपुर में नगरपालिका काॅम्पलेक्स प्रथम तल बस स्टेण्ड के पास, नगरपालिका शाहपुरा में नया बस स्टेण्ड एवं नगरपालिका गुलाबपुरा में आश्रय स्थल सरकारी हाॅस्पीटल के पास इन्दिरा रसोई घर संचालित होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें