कौन होगा कांग्रेस का अगला अध्यक्ष? 

 

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की वर्चुअल बैठक चल रही है। इस दौरान नेतृत्व के सवाल पर खुलकर बात हो रही है। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कह दिया है कि वो अब आगे पार्टी अध्यक्ष नहीं बने रहना चाहती हैं।
पार्टी में पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पहले से ही मांग उठ रही है। कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा? इसे लेकर अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है। लेकिन यह तय माना जा रहा है कि जो भी चेहरा सामने आएगा वह सोनिया गांधी का भरोसेमंद होगा। फिलहाल जिन नामों की चर्चा है उनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महासचिव मुकुल वासनिक, वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे और मल्लिकार्जुन खडग़े जैसे नाम शामिल हैं। ध्यान रहे इसमें वासनिक को छोड़कर किसी ने भी उस पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किया है जो सोनिया गांधी को लिखा गया है। यहां यह भी बता दें कि वासनिक भी सोनिया के विश्वासपात्रों में शुमार हैं।
जानकारों का कहना है कि लंबे अरसे बाद कांग्रेस में गांधी नेहरू परिवार से बाहर का अध्यक्ष बनने की राह भी तैयार हो सकती है। ऐसे में यदि चुनाव की नौबत आती है और उक्त नेताओं के नाम आगे बढ़ाए जाते हैं तो राहुल गांधी की यंग ब्रिगेड के लिए भी विरोध करना मुश्किल होगा। बता दें कि राहुल के पक्ष में आवाज उठाने वाले नेताओं में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दिग्विजय सिंह, महाराष्ट्र के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव चल्ला वामशी चंद रेड्डी जैसे नेता शामिल हैं।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत