कोरोना से दो मौतें, मरने से पहले एक की रिपोर्ट नेगेटिव,दाह-संस्कार के बाद पॉजिटिव आई रिपोर्ट 

   










भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में जानलेवा बन चुके कोरोना संक्रमण ने महिला सहित दो और लोगों की जान ले ली, जबकि तेली मोहल्ला धानमंडी की महिला कोरोना पॉजिटिव आई है। बता दें कि जान गंवाने वाली महिला की रिपोर्ट मौत से पहले नेगेटिव आई थी और चिकित्सा विभाग ने शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसका कल दाह-संस्कार भी कर दिया गया। करीब दो दर्जन लोग दाह-संस्कार में भी शामिल हुये थे। आज दूसरे दिन महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से दाह-संस्कार में गये लोग सकते में आ गये।
जानकारी के अनुसार,शहर की संजय कॉलोनी सी सेक्टर सुदामा मार्ग निवासी 77 वर्षीया सोनावती सुथार को सांस लेने में तकलीफ होने से 16 अगस्त को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुये आइसोलेट वाड्र्र में भर्ती किया गया। वे, दो दिन भर्ती रही। इस दौरान कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके चलते डॉक्टर्स ने सोनावती को आइसोलट वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया। जहां सोनावती की हालत ज्यादा बिगड़ गई तो उसे वेंटिलेटर पर रखा गया और दुबारा सैंपल लिये गये। मंगलवार को सोनावती ने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट नेगेटिव आने से चिकित्सा विभाग ने सोनावती का शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके चलते कल शाम को सोनावती का परिवारजनों ने दाह-संस्कार भी कर दिया। बताया गया है कि इस दाह-संस्कार में करीब दो दर्जन लोग शामिल हुये थे। दाह-संस्कार के दूसरे दिन बुधवार को सोनावती की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके चलते दाह-संस्कार में शामिल लोग सकते में आ गये। 
उधर, इसी तरह शाहपुरा के 72 वर्षीय व्यक्ति की भी जिला अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई थी। उसकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है। इससे शाहपुरा के बाशिंदे सकते में आ गये। वहीं दूसरी और शहर के तेली मोहल्ला, धानमंडी की 21 वर्षीय महिला नीमच से आई थी और चोट लगने से उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी जांच करवाई जिसमें यह महिला पॉजिटिव आई है। महिला को आइसोलेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत